धनबाद | बीएसएनएल धनबाद बी०ए० के द्वारा 1 अक्टूबर को बीएसएनएल स्थापना दिवस के मौके पर एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। झारखंड परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में शामिल हुए, साथ ही झारखंड परिमंडल रांची से महाप्रबंधक (भारत नेट) उपकार केडिया एवम् आंतरिक वित्तीय सलाहकार पी के राज भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। बीएसएनएल धनबाद बी०ए० के महाप्रबंधक बी के झा, उपमहाप्रबंधक के के राम, आंतरिक वित्तीय सलाहकार प्रमोद रंजन एवम् अन्य अधिकारियों ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई उसके बाद बीएसएनएल दिवस के अवसर पर केक कटिंग का आयोजन किया गया। और फिर सिलसिला शुरू हुआ एक से एक धमाकेदार प्रस्तुति का। इस कार्यक्रम में बीएसएनएल धनबाद के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा नृत्य और नाटक ने जहाँ एक ओर मन मोह लिया वही बीएसएनएल अधिकारियों व कर्मचारियों के बच्चो द्वारा प्रस्तुत किए गए नृत्य एवं संगीत ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में प्रस्तुत किया गया नाटक जिसमे बीएसएनएल का भारत की जनता की सेवा के प्रति समर्पण दिखाया गया उसे सभी ने काफी पसंद किया साथ ही खोरठा गाने पर प्रस्तुत किया गया ग्रुप डांस ने दर्शकों को भी थिरकने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा बच्चो द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों में से ईशानवी द्वारा प्रस्तुत किया गया संगीत Like My Father और श्रृष्टि वर्मा द्वारा प्रस्तुत किए गया संगीत "मुश्किलों से कह दो मेरा खुदा बड़ा है" को लोगो ने काफी पसंद किया जिसकी सराहना मुख्य अतिथि श्री संजय कुमार ने भी की। इस कार्यक्रम के दौरान बीएसएनएल द्वारा हाल ही में आयोजित पेंटिंग कंपटीशन के विजेताओं को सम्मानित भी किया गया जिसमे प्रथम पुरस्कार शगुन कुमारी (बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल), द्वितीय पुरस्कार अदिति पटेल (नेहरू बाल मंदिर) और तृतीय पुरस्कार वैभव कुमार (डीएवी पब्लिक स्कूल) ने प्राप्त किया। बीएसएनएल इन सभी विजेताओं को भारत फाइबर का फ्री कनेक्शन मुहैया कराएगा।
इस कार्यक्रम में बीएसएनएल धनबाद बी०ए० के सभी अधिकारी व कर्मचारी एवम् उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे जिन्होंने कार्यक्रम का लुत्फ उठाया और सभी कलाकारों को तालियों से प्रोत्साहित किया।
0 Comments