Hot Posts

6/recent/ticker-posts

खेलने कूदने की उम्र में ही मिट्ठू रोड की श्रीनिका नीरज आईएएस अफसर बनना चाहती है

 



Dhanbad। आमतौर पर छोटे बच्चे खेलने कूदने का शौक रखते हैं लेकिन महज 7 साल की बिटिया  श्रीनिका  नीरज ने अभी से ही आईएएस अफसर बनने का जुनून पाल लिया है। लुबी सर्कुलर रोड से डीसी की गाड़ी गुजरते देखते ही उन्होंने अपने पिता से उनसे मिलने की इच्छा जाहिर कर दी।बेटी के जुनून को देखते हुए उनके घर वाले जल्द ही उपायुक्त के जनता दरबार में जिलाधिकारी से बेटी को मिलवाने वाले हैं।  कार्मल स्कूल केजी 2 की छात्रा श्रीनिका का कहना है कि वह आईएएस ऑफिसर बनकर गरीबों की सेवा करेगी। उनके लिए काम करेंगी। मिट्ठू रोड में रहने वाले उनके पिता नीरज कुमार बताते हैं कि उनकी बेटी काफी केयरिंग है और अभी से ही  उनके हाव-भाव एक प्रशासनिक अधिकारी की तरह है।

श्रीनिका को स्वच्छता से है काफी लगाव

श्रीनिका के पिता नीरज बताते हैं कि उनकी बेटी स्वच्छता के प्रति अभी से ही काफी संवेदनशील है।चॉकलेट या अन्य खाद्य सामग्री खाने के बाद उसके रैपर को इधर-उधर फेंकने पर वह परिवार के सदस्यों को समझती हैं कि इन्हें डस्टबिन में ही फेंकना चाहिए।




Post a Comment

0 Comments