Hot Posts

6/recent/ticker-posts

झारखंड में ईडी की कार्रवाई के बाद सियासी गलियारे में मची घमासान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 13 जनवरी को धनबाद आने की चर्चा जोरों पर


रांची: झारखंड में ईडी की कार्रवाई के बाद सियासी गलियारे में घमासान मचा हुआ है। हेमंत सरकार अपने बचाव के लिए तमाम रास्ते तैयार कर रही है। गांडेय सीट को खाली कराना इसी तैयारी का एक हिस्सा माना जा रहा है। इस बीच जानकारी मिल रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह झारखंड के दौरे पर आ सकते हैं। अभी तक की जानकारी के मुताबिक 13 जनवरी को उनके धनबाद आने की चर्चा चल रही है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर पीएम मोदी का कार्यक्रम क्या है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेताओं ने उनके आगमन और तैयारियों को लेकर मंथन भी शुरु कर दिया है।

पिछले कुछ दिनों से झारखंड जिस तरह का सियासी तूफान उठा है, उस में पीएम के झारखंड दौर से कयासों का बाजार गर्म हो गया है। क्योंकि दो माह के भीतर पीएम मोदी का यह दूसरा झारखंड दौरा होगा। पिछले साल जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर पीएम मोदी 14 नवंबर को रांची आए थे। उन्होंने राजभवन में रात्रि विश्राम किया था। उनके एयरपोर्ट से राजभवन जाने के दौरान तमाम चौक चौराहों पर लोगों ने उनका जबरदस्त स्वागत किया था।अगले दिन 15 नवंबर (राज्य स्थापना दिवस) को वह खूंटी के उलिहातू स्थित भगवान बिरसा मुंडी की जन्मस्थली गये थे। वहां उन्होंने बिरसा मुंडा के वंशजों से सीधी बात भी की थी।बाद में खूंटी आकर उन्होंने आदिम जनजाति के लिए 24 हजार करोड़ की 'पीएम जनमन जनजाति न्याय महाअभियान' और विकसित भारत संकल्प यात्रा नाम से दो राष्ट्रीय के अभियान की शुरुआत की थी। 




Post a Comment

0 Comments