Hot Posts

6/recent/ticker-posts

धनबाद जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन द्वारा मैथन में पिकनिक का हुआ आयोजन

 


धनबाद : धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर एसोसिएशन  DDPA द्वारा 7 जनवरी 2024 रविवार को न्यू ईयर सेलिब्रेशन एवं वनभोज का आयोजन मैथन डैम में किया गया। इस आयोजन में धनबाद जिले सभी क्षेत्रों से लगभग 150 फोटोग्राफर शामिल हुए तथा वनभोज में स्वरुचि भोजन का लुफ्त उठाया। संस्था के तरफ से बैंक मोड़ से पिकनिक बस का भी व्यवस्था की गई थी, जिससे विभिन्न क्षेत्रों के फोटोग्राफरों को पिकनिक स्थल मैथन ले जाया गया। मैथन डैम के किनारे सभी फोटोग्राफरों ने डीजे संगीत के साथ पिकनिक का लुफ्त उठाया।संस्था के अध्यक्ष बुला चंद्र ने बताया सालों भर हमारे फोटोग्राफर दूसरों के खुशी में शामिल होते हैं उनके खुद की खुशी के लिए यह पिकनिक का आयोजन किया गया है, 2024 का यह पहला आयोजन है आने वाले समय में हमारे फोटोग्राफरों सदस्यों के लिए विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन सालों भर करते रहेंगे। नव वर्ष सभी के लिए मंगलमय हो। सचिव राम कुमार सिंह ने बताया हमारे जिले के विभिन्न क्षेत्रों के 150 फोटोग्राफर एकजुट होकर के पिकनिक मना रहे हैं यह हमारे एकता का प्रतीक है आने वाले समय में हमारे फोटोग्राफर की संख्या बढ़ती रहेगी और उनके उन्नति के लिए हम लोग कई कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहे हैं. पिकनिक के सफल आयोजन के लिए सभी फोटोग्राफरों को धन्यवाद दिया गया।



Post a Comment

0 Comments