Hot Posts

6/recent/ticker-posts

श्री श्री श्री भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर द्वारा एकल विद्यालय के सहयोग से 150 कम्बल का वितरण किया गया

 


धनबाद। आज श्री श्री श्री भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर द्वारा एकल विद्यालय के सहयोग से 150 कम्बल का वितरण कलियासोल गाँव के सुदूर क्षेत्र में जाकर किया। उपस्थित ग्रामीण माताओं बहनो के बीच मातारानी का हलवा चने का प्रसाद देते हुए 12 जनवरी को शक्ति मन्दिर में होने वाले विशाल जागरण के लिए आमंत्रण दिया।  कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष राजीव सचदेव,सचिव अरुण भण्डारी,कोषाध्यक्ष विपिन अरोड़ा,संयुक्त सचिव सुरेन्द्र अरोड़ा,सह कोषाध्यक्ष साकेत साहनी,कार्यकारिणी सदस्य सोमनाथ प्रूथी,आजीवन सदस्य रवि गंडोतरा,दिनेश पुरी, एकल के नीरज अग्रवाल मन्दिर सेवक जितेंद्र मालाकर  धर्मेन्द्र कुमार एवं अन्य कार्यकर्ता  मौजूद थे।



Post a Comment

0 Comments