धनबाद(DHANBAD) | धनबाद में एसीबी की टीम भ्रष्ट अफसरो पर जमकर कार्रवाई कर रही है। गोविंदपुर थाने के दारोगा विक्रम कुमार को एसीबी की टीम ने ₹15000 रिश्वत लेते धर दबोचा। यह गिरफ्तारी बैंक मोड में हुई है। एक योजना के तहत आज उन्हें पैसा देने वाले ने बैंक मोड में बुलाया और वहां घात लगाए एसीबी की टीम ने दारोगा को रकम के साथ पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार भूली के रोशन लाल से पैसा लेते दारोगा पकड़े गए है। किसी मामले को लेकर दारोगा लगातार पैसे की मांग कर रहे थे। हाल के दिनों में धनबाद के कई पुलिस अधिकारियों को एसीबी ने ट्रैप किया है। बैंक मोड़ से गिरफ्तारी के बाद दारोगा के आवास की भी जाँच पड़ताल की गई है। पुलिस महकमे में आज की गिरफ्तारी चर्चे में है।
.jpg)


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments