Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सिखों के दसवें गुरु श्रीगुरु गोबिंद सिंह जी के 357वें प्रकाश पर्व पर बुधवार को बड़ा गुरुद्वारा परिसर में विशेष दीवान सजाया गया



धनबाद | सिखों के दसवें गुरु श्रीगुरु गोबिंद सिंह जी के 357वें प्रकाश पर्व पर बुधवार को बड़ा गुरुद्वारा परिसर में विशेष दीवान सजाया गया। इसमें भाई मलकीत सिंह निमाना, भाई कुलदीप सिंह, भाई जोगिंदर सिंह, अमृतसर के रागी भाई सतनाम सिंह एवं जम्मू कश्मीर के भाई रणधीर सिंह ने कीर्तन व गुरु गोबिंद सिंह जी के जीवन की गाथा पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी खुद को परमात्मा का दास बताते थे। कहते थे कि परमात्मा की न कोई जाति है, न कोई वर्ण, न कोई रंग, न कोई रूप और न ही कोई आकार है। श्रद्धालुओं ने लंगर भी छका।



Post a Comment

0 Comments