Dhanbad। झारखंड अभिभावक महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष पप्पू सिंह के नेतृत्व् मे धनबाद एसएसपी से मिला। एसएसपी से मिलकर महासंघ के पदाधिकारियों ने स्कूल परिसर के अगल बगल मे हो रहे अपराधिक क्रिया कलाप से अवगत कराया । स्कूल परिसर के 200 मीटर तक सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार तम्बाकू सिगरेट आदि बिकना वर्जित है, लेकिन बहुत से स्कूल परिसर के आस पास ये वर्जित चीजे बिकती है। इस पर नकेल लगाने का आग्रह किया। स्कूल कैंपस के बाहर वाहन स्टैंड के पास औचक निरक्षण पुलिस से भी कराने का आग्रह किया ताकि कुछ अवांछित लोगो को विद्यालय के बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
विगत कुछ दिन पहले स्कूली बसों के कारण धनबाद मे दो दुर्घटनाये हुई जिसमे एक स्कूटी सवार की मृत्यु हो गई। ऐसी घटना पर रोक लगे, इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस उपाध्यक्ष, ट्रैफिक के नेतृत्व में बड़े स्कूल वाहन के फिटनेस, प्रदूषण, इंश्योरेंस सहित बस चालक का चालक लाइसेंस सहित अन्य प्रमाण पत्र की जांच करे। एसएसपी महोदय ने यथा शीघ्र करवाई करने का अश्वासन दिया। महासंघ के पदाधिकारियों ने एसएसपी महोदय को पुष्पगुच्छ देकर नववर्ष की शुभकामनाये एवं बधाई भी दी। प्रतिनिधि मंडल में महासचिव मनोज मिश्रा, उपाध्यक्ष मुकेश पाण्डेय, संतोष कुशवाहा, कोषाध्यक्ष प्रेम कुमार, मीडिया प्रभारी रतिलाल महतो, दिलीप सिंह उदय सिंह आदि उपस्थित थे ।



.jpeg)
.jpeg)
0 Comments