Hot Posts

6/recent/ticker-posts

झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति का जिला सम्मेलन 21 को

 


धनबाद। झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन  समिति का एक बैठक एलसी रोड हीरापुर में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने किया। बैठक में मुख्य रूप से  समिति के संस्थापक बेग ठाकुर उपस्थित थे। उन्होंने बैठक को संबोधन करते हुए कहा कि बांग्ला भाषा के साथ किसी भी तरह अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वर्तमान एवं पूर्व  झारखंड सरकार बांग्ला  भाषियों को ठगने का काम किया। पूर्व में सभी विद्यालय में बांग्ला में पढ़ाई होती थी, लेकिन आज गिने चुने स्कूलों में सिर्फ बांग्ला पढ़ाया जाता है। पूरे झारखंड में बृहद संख्या में बांग्ला भाषा के लोग रहते हैं, फिर भी बांग्ला भाषा अपेक्षित है, अब वक्त 

आ गया है की सभी बांग्ला भाषा के लोग एकजुट होने होकर 2024 चुनाव में इसका जवाब हम लोग जरूर देंगे। बैठक में निर्णय लिया  गया आगामी 21 जनवरी को धनबाद गांधी सेवा सदन में समिति का जिला सम्मेलन कराया जाएगा । बैठक में मुख्य रूप से राणा चट्टराज , सुरजीत चंद्रा, शिबू चक्रवर्ती,कल्याण घोषाल, बादल सरकार, टनी बनर्जी, सपन चटर्जी,पप्पू सूत्रधार आदि लोग शामिल थे।



Post a Comment

0 Comments