Hot Posts

6/recent/ticker-posts

22 जनवरी को श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य पर जेपी हॉस्पिटल परिसर से निकलेगी भव्य शोभा यात्रा, होगी भजन, कीर्तन पाठ, मनेगी दीपोत्सव

 


धनबाद: श्री राम मंदिर में  श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में  बलियापुर बायपास रोड मंझीलाडीह स्थित जेपी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के परिसर से कोलाकुस्मा  के आसपास के क्षेत्रो गांवों में  झांकियां युक्त  वाहनों से  शोभा यात्रा निकाली जाएगी जहां आसपास के लोग अपने घरों प्रतिष्ठानों से इस शोभायात्रा का स्वागत करेंगे। इस आशय की जानकारी देते हुए जेपी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक सह भारतीय जनता युवा मोर्चा के युवा नेता नित्यानंद मंडल ने बताया कि  अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है,इस क्षेत्र में श्री राम जन्मभूमि से आए धर्माचार्य द्वारा पूजित अक्षत कलश व फोटो को घर-घर में उनके एवं सहयोगियों के द्वारा वितरित किया जा रहा है जेपी हॉस्पिटल के अध्यक्ष एवं भाजपा के कोषाध्यक्ष प्रदीप मंडल ने बताया कि  22 जनवरी को श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में जेपी हॉस्पिटल एवं जेपी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के परिसर में 11000 दिए जलाए जाएंगे। साथ ही इस क्षेत्र के  घरों में हजारों दिए जलाएं जायेंगे जिसका वितरण किया जा रहा है एवं इस क्षेत्र के सभी घरों में  बिजली की माला झालर लगाकर दिवाली के रूप में मनाया जाएगा। क्षेत्र के मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाने के साथ-साथ भगवा रंग के झड़े लगाने एवं तोरण द्वार निर्माण की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। 22 जनवरी को सुबह शोभा यात्रा  पूरे क्षेत्रो का भ्रमण कर वापस जेपी हॉस्पिटल परिसर पहुंचेंगे जहां सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा पाठ किया जाएगा और प्रसाद वितरण किया जाएगा। श्री रामलला  प्राण प्रतिष्ठा  समारोह को  यहां एक बहुत बड़े उत्सव के रूप में मनाया जाएगा।



Post a Comment

0 Comments