धनबाद। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भूमि घोटाले से जुड़े मनी लाउंड्रिग मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पहुंच गई है। सात सदस्यीय टीम में तीन अधिकारी दिल्ली से हैं। बताया जा रहा है कि टीम अपने साथ आठ फाइलें और 300 सवाल लेकर आई है। पहुंच ऐसे में माना जा रहा है कि पूछताछ कई घंटे चल सकती है। वहीं सीएम आवास के बाहर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) कार्यकर्ता की भीड़ जुट चुकी है जो ईडी-सीबीआई के खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रही है।
ईडी पूछताछ के मद्देनजर सीएम आवास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खुद डिप्टी कमिश्नर ने मौके पर जाकर व्यवस्था का हाल जाना। ईडीकार्यालय के बाहर सीआरपीएफ जवानों की भी तैनाती की गई है। बता दें कि इससे पहले सीएम ईडी द्वारा भेजे गए सात समन में एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए थे। आठवें समन में ईडी ने उनसे पूछताछ की जगह और तारीख बताने का अनुरोध किया था। जिसके जवाब में सीएम ने 20 जनवरी को उनके आवास पर बयान दर्ज कराने की बात कही थी।
.jpg)


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments