Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शक्ति मन्दिर के 34 वें शिलान्यास दिवस पर 12 जनवरी को विशाल भगवती जागरण का होगा आयोजन

 


Dhanbad। शक्ति मन्दिर के चौतीसवें शिलान्यास दिवस पर 12 जनवरी दिन शुक्रवार रात्रि आठ बजे से विशाल भगवती जागरण का आयोजन किया जा रहा है। विशाल भगवती जागरण में गोरखपुर के प्रख्यात भजन गायक सरदार हरमिंदर सिंह उर्फ़ रोमी एवं धनबाद के मनोज सेन अपनी टीम के साथ भजनो की प्रस्तुति एवं तारारानी की कथा का गुणगान करेंगे। शक्ति मन्दिर की कमिटी द्वारा मन्दिर परिसर में भक्तों के बैठने के लिए भव्य पंडाल बनाया गया है और दरबार एवं मन्दिर को फूलों एवं लाइट से सजाया गया है । मन्दिर कमिटी के सदस्य और सेवादार टीम  दरबार में आने वाले भक्तों को कोई असुविधा न हो इसके लिए जी जान से जुटी है। जागरण पुरी रात चलेगा ।



Post a Comment

0 Comments