Hot Posts

6/recent/ticker-posts

केंद्र सरकार और राज्य सरकार चाहे तो कहीं भी और कभी भी एयरपोर्ट बना सकती है, दोनों में से एक सरकार भी चाहे तो एयरपोर्ट बन सकता है। इसका उदाहरण केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए देवघर एयरपोर्ट और पश्चिम बंगाल राज्य सरकार द्वारा दुर्गापुर में बनाए गए एयरपोर्ट शामिल है


Dhanbad।#MissionAirportDhanbad समूह द्वारा आज अपराह्न 4 बजे गांधी सेवा सदन में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में समूह के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया केंद्र सरकार और राज्य सरकार चाहे तो कहीं भी और कभी भी एयरपोर्ट बना सकती है, दोनों में से एक सरकार भी चाहे तो एयरपोर्ट बन सकता है। इसका उदाहरण केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए देवघर एयरपोर्ट और पश्चिम बंगाल राज्य सरकार द्वारा दुर्गापुर में बनाए गए एयरपोर्ट शामिल है। 

धनबाद में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बहुत जरूरी है। धनबाद में बड़े बड़े संस्थान, आईआईटी, बीआईटी, CIMFR, MPL, HURL, Snmch(PMCH) और सैकड़ों उद्योग हैं साथ ही साथ उपरोक्त संस्थानों में लाखों कर्मी कार्य करते हैं, तथा लगभग 20 हजार व्यवसाई तथा सबसे बड़ी बात जैन धर्मावलंबियों के सबसे बड़े धर्मस्थलों में शिखर जी तोपचांची के तरफ एयरपोर्ट, नई टाउनशिप और अन्य सुविधाओं के साथ विकसित किया जा सकता है। आगामी 12 जनवरी को एयरपोर्ट डे के अवसर पर धनबाद के वर्तमान बंद पड़े एयरपोर्ट से एक रैली सुबह 10.30 बजे पदयात्रा कर 1 बजे रणधीर वर्मा चौक पर आम सभा में तब्दील हो जाएगी। सभी से इस यात्रा में भाग लेने का आग्रह करते हुए इस अभियान से जुड़ने का आग्रह किया। धनबाद के बलियापुर में भी 2018 में सरकार ने प्रस्ताव दिया था इस संदर्भ में माननीय मुख्यमंत्री ने भी बलियापुर में FCI द्वारा जमीन उपलब्ध कराने पर एयरपोर्ट बनाने का वादा किया। सचिव अनिल जैन ने पुराने एयरपोर्ट से रणधीर वर्मा तक के भ्रमण के बारे में विस्तार से बताया जिसमें उन्होंने उस क्षेत्र के Barwaadda Chamber of commerce, Bazar samiti chamber of commerce, Ranibandh chamber of commerce एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के समर्थन देने की बात कही  साथ साथ 150 लोगों द्वारा रैली निकाली जाएगी। उपाध्यक्ष पूजा रत्नाकर ने 12 तारीख को रैली एवं आमसभा के साथ साथ सुबह 11 बजे से ट्विटर कैंपेन के बारे में बताया और तमाम धनबदवासियों से इस कैंपेन में जुड़ने का आग्रह किया। समाजसेवी उदयप्रताप सिंह ने इस अभियान को पूर्ण समर्थन देते हुए इसमें अपनी पूरी टीम के साथ शामिल होने की बात कही। बैठक में समाजसेवी एवं आजसू के जिलाध्यक्ष मंटू महतो ने भी अपना पूर्ण समर्थन दिया और धनबाद में एयरपोर्ट की जरूरत पर बल दिया। पप्पू सिंह ने इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के साथ साथ उस क्षेत्र के लोगों को जोड़ने की बात कही।

प्रेस वार्ता में श्री अभिभावक मंच से मनोज मिश्रा, प्रेम प्रकाश पासवान, CA चंदन बरनवाल इत्यादि शामिल हुए।



Post a Comment

0 Comments