Hot Posts

6/recent/ticker-posts

5 से 6 की संख्या में आए बदमाशों ने होटल संचालक पर किया हमला, मारपीट कर होटल संचालक को किया जख्मी

 




धनबाद। धनसार थाना क्षेत्र के हावड़ा मोटर स्थित चांदमारी रोड में मां लक्ष्मी होटल के संचालक पर 5 से 6 की संख्या में आए बदमाशों ने बुधवार की शाम हमला कर संचालक के साथ मारपीट की होटल में रखे सामान को फेक दिया। साथ ही संचालक के दो बेटों के साथ मारपीट एवं उनके फोन को तोड़ दिया। होटल संचालक ओम प्रकाश चौधरी धनसार थाना क्षेत्र के जोड़ा फाटक के रहने वाले हैं और विगत कई सालों से चांदमारी रोड स्थित मां लक्ष्मी होटल को चला रहे हैं। जिनके साथ बुधवार देर शाम मारपीट की गई एवं उनके होटल में रखे सामान को फेक दिया गया।ओम प्रकाश चौधरी ने बताया कि शाम में वह अपने होटल में ग्राहक के लिए खाना बना रहे थे इसी दौरान 5 से 7 की संख्या में आए बदमाशों ने उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। उनके होटल में रखे सामानों को इधर-उधर फेंक दिया साथ ही उनके दो बेटों के साथ मारपीट भी की गई। एक बेटे का शर्ट भी फाड़ दिया गया।वही बदमाशों के द्वारा 10 दिनों के भीतर दुकान में आग लगा देने अपहरण कर लेने एवं हत्या कर देने जैसी धमकियां दी गई है। जिसके लिए होटल संचालक ने प्रशासन से सुरक्षा का गुहार लगाया है। हमले के पीछे कारण पूछे जाने पर होटल संचालक ने कुछ भी पता न होने की बात कही है बदमाश कौन थे इसकी भी जानकारी पूरी तरीके से नहीं है। हमले के बाद सभी बदमाश चांदमारी की ओर भाग गए थे।घटना के बारे में 100 नंबर पर कॉल करके पुलिस को दी गई थी बावजूद इसके पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंचे थे।




Post a Comment

0 Comments