धनबाद(DHANBAD): धनबाद के दो कोयला कारोबारी अनिल गोयल और दीपक पोद्दार के 50 से अधिक ठिकानों पर आयकर की चल रही छापेमारी से धनबाद में अभी हाल फिलहाल में हुए कोयले के अवैध धंधे के भी सबूत मिल सकते हैं।रांची आयकर विभाग, अन्वेषण के नरसिंग खलको और धनबाद के डीडीआई, अन्वेषण के नेतृत्व में सभी ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. छापेमारी में झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और बिहार के आयकर अधिकारियों को शामिल किया गया है। ऐसा धनबाद के कोयला कारोबारी ही बता रहे हैं। वैसे अब तक अधिकृत जानकारी के अनुसार छापेमारी में नगद 3 करोड़ बरामद हुए हैं। लेकिन संकेत मिल रहे हैं कि बड़ी मात्रा में नगद राशि बरामद हो सकती है। ज्वेलरी और बैंक खाता एवं लॉकर भी मिले हैं। इन सब की जांच एवं मूल्यांकन के बाद ही सब कुछ साफ हो पाएगा। जमीन में निवेश के कागजात भी मिले हैं। यह छापामारी सिर्फ धनबाद ही नहीं बल्कि बंगाल और छत्तीसगढ़ में भी चल रही है।
दोनों कारोबारी के कई साझेदार और कर्मचारियों के ठिकानों पर भी कार्रवाई चल रही है. कई हार्ड कोक उद्योग में भी छापेमारी की गई है। सूत्र बताते हैं कि अनिल गोयल, दीपक पोद्दार के अलावे सुरेश अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, साबिर आलम, पिंटू अग्रवाल, अनिल खेमका ,राणा रणजीत सिंह आदि के ठिकाने को भी खंगाला जा रहा है. सभी लोग कोयला कारोबार से जुड़े बताएं जा रहे हैं. अनिल गोयल दर्जन भर से अधिक हार्ड कोक भट्ठा चला रहे हैं। कई भट्ठा साझेदारी में है. आयकर रिटर्न के मुकाबले मिले कागजात संकेत दे रहे हैं कि करवांचना की गई है. अगले 36 से 48 घंटे तक कार्रवाई चलने की उम्मीद जताई जा रही है. यह छापेमारी बड़े आकार में हो रही है।



.jpeg)
.jpeg)
0 Comments