Dhanbad।अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति धनबाद शाखा द्वारा ससंचालित विद्यालय “शिशु विद्या निकेतन”(चंचनी कॉलोनी स्थित)के 51 बच्चों के बीच समिति के बहनों ने मकर संक्रांति के उपलक्षय में कंबल, चुड़ा गुड़, तिलकुट, संतरा आदि का वितरण किया।मौक़े पर शाखा अध्यक्ष संजू डालमिया, कोषाध्यक्ष प्रीति अग्रवाल, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष निर्मला तुलस्यान शारदा बजाज, सुधा खेतान, बबीता चौधरी, निशा तुलस्यान अन्नपूर्णा हाड़ोदिया, रेनू जगनानी, किरण हेलिवाल मौजूद थीं ।
.jpg)


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments