धनबाद। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बीसीसीएल से प्रशिक्षित आईटीआई अप्रेंटिस युवाओं के रोजगार संबंधी मामलों को लेकर धनबाद के उपायुक्त वरूण रंजन से मुलाकात किया। जिसमें उन्होंने वर्षों से लंबित पड़े अप्रेंटिस युवाओं को क्षेत्र अन्तर्गत चल रहे आऊटसोर्सिंग कंपनियों में समायोजन करने हेतु बीसीसीएल प्रबंधन को निर्देशित करने की बात कही। जिसमें उपायुक्त के द्वारा बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक मुरली रमैया को दुरभाष पर युवाओं को जल्द से जल्द रोजगार सुनिश्चित कराने की दिशा में कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।उक्त अवसर पर केंदुआ करकेंद नगर कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश चौहान अप्रेंटिस संघ धनबाद के सूरज झा, याजूदिन अंसारी इत्यादि लोग उपस्थि। थे।



.jpeg)
.jpeg)
0 Comments