Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विजयदशमी पर रावण दहन की तैयारी जोरों पर, धनबाद क्लब मैदान में दशमी के दिन जलेगा 65 फ़ीट का रावण

 


धनबाद : विजयदशमी पर शहर के सिंदरी, पाथरडीह, बलियापुर, भूली, बरवा अड्डा के साथ शहर के कई इलाकों में बुराई पर अच्छाई के जीत का प्रतीक रावण दहन की परंपरा निभाई जाएगी। धनबाद क्लब मैदान में इस बार दशमी के दिन रावण के 65 फ़ीट ऊंचे पुतले का दहन किया जाएगा। इसके साथ ही इसी साल से कुंभकर्ण और मेघनाथ के भी पुतले के दहन की शुरुआत की जाएगी। इन दोनों के पुतले की ऊंचाई 40-40 फ़ीट होगी। यह जानकारी क्लब के सचिव संजीव वियोत्रा ने क्लब सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में दी। बताया कि दशमी को शाम पांच से साढ़े पांच के बीच क्लब के पदेन अध्यक्ष उपायुक्त वरुण रंजन रावण के पुतले को आग लगाएंगे।वहीं, क्लब के बाकी सदस्य कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले का दहन करेंगे। क्लब के सचिव संजीव वियोत्रा ने बताया कि पुतला दहन से पहले 20 मिनट तक आकर्षक आतिशबाजी होगी। इसके बाद ढोल-नगाड़ों की थाप के बीच पुतलों को आग लगाई जाएगी। पुतला निर्माण, आतिशबाजी समेत अन्य खर्च मिलाकर कुल तीन लाख रुपया का बजट रखा गया है। धनबाद और पश्चिम बंगाल के कारीगर बीते 18 दिनों से पुतले को तैयार करने में जुटे हुए हैं। 

सिंदरी में रावण दहन की तैयारी अंतिम चरण में, कमेटी ने लिया जायजा

धनबाद : सिंदरी में हर साल की तरह इस बार भी रावण दहन कार्यक्रम भव्य तरीके से होगा। शहरपुरा शिव मंदिर के समीप रावण दहन कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर चल रही है। कारीगर रावण के पुतले को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। यहां दशमी के दिन हजारों लोगों की उपस्थिति में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन होगा। शिव मंदिर परिसर स्थित कार्यालय में शुक्रवार को मंदिर कमेटी की बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गई।कमेटी के सचिव भाजपा नेता दिनेश सिंह ने कहा कि विधि-व्यवस्था के मद्देनजर जिला प्रशासन भी अपनी तैयारी में जुटा है। वहीं, रावण के पुतले का निर्माण कर रहे है सिंदरी निवासी राजनारायण तिवारी ने बताया कि पुतले का निर्माण आइडियोग्राफी तकनीक से किया जाता रहा है। इसके तहत पहले पुतले का स्केच तैयार कर उसे बड़ा रूप दिया जाता है। कमेटी के सदस्यों ने जाकर पुतला निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। बैठक में कमेटी के दिनेश सिंह, रणधीर सिंह, विदेशी सिंह, रासबिहारी सिंह, कामेश्वर सिंह, संजय सिंह, अनिल सिंह, अधिवक्ता दिनेश सिंह, राहुल सिंह, रंजीत कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।



Post a Comment

0 Comments