Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एसएसपी ने किया सभी डीएसपी,सर्किल इंस्पेक्टर और थाना प्रभारियों के साथ बैठक, लंबित मामलों एवं अपराध पर नियंत्रण करने का दिया निर्देश

 


धनबाद। धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन ने एसएसपी कार्यालय सभागार में जिले में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण और विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सभी डीएसपी,सर्किल इंस्पेक्टर और थाना,ओपी प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की। एसएसपी के रूप में पदस्थापित होने के बाद यह पहली बैठक नए एसएसपी किया।बैठक के दौरान विगत एक साल में किए गए कार्यों और लंबित मामलों की समीक्षा के बाद उचित दिशा निर्देश दिए गए।साथ ही एक साल तक किस तरह से काम करना है उसका प्लान बनाया गया।वही एसएसपी एचपी जनार्दनन ने कहा कि सभी डीएसपी थाना प्रभारी के साथ पहली बैठक आज किये है। जिसमें एक साल तक काम करने का प्लान और विगत साल किये गए कामो का समीक्षा किया गया है।लंबित मामलों को जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है।साथ ही अपराध नियंत्रण करने,जेल से छूटे अपराधियों पर निगरानी रखने का भी निर्देश दिया गया है।




Post a Comment

0 Comments