Hot Posts

6/recent/ticker-posts

द्वारिका मेमोरियल में वार्षिक उत्सव का हुआ आयोजन, छात्र-छात्राओं के झारखंड डांस, पंजाबी रिमिक्स डांस, राजस्थानी डांस ने दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया

     

             
  

धनबाद। द्वारिका मेमोरियल फाऊंडेशन एकेडमी,बिशुनपुर धनबाद में वार्षिक उत्सव का आयोजन उत्साह, उमंग एवं सुरुचिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि  प्रोफेसर धीरज कुमार , उप निदेशक आईआई टी (आई एस एम), विशिष्ट अतिथि डॉक्टर प्रसून कुमार सिंह, प्रोफेसर आई आई टी, (आई एस एम), ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष, बीस सूत्री कार्यक्रम, निदेशक डा०उमेश प्र० सिंह एवं प्राचार्य  मदन कुमार सिंह के कर कमलों से दीप प्रज्ज्वलित कर संपन्न हुआ । मुख्य अतिथि  ने शिक्षा के महत्व को प्रतिपादित किया । मुख्य अतिथि ने बच्चो के सांस्कृतिक कार्य की प्रशंसा की एवं बचपन से ही संस्कार डालने के लिए अधिक बल दिया । सांस्कृतिक कार्यक्रम से अभीभूत होकर  डा० पीके सिंह ने इसे जीवन के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया । निदेशक महोदय ने वार्षिक उत्सव की सरसता  एवं मधुरता पर सुंदर प्रकाश डाला । प्राचार्य मदन कुमार सिंह ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमें विद्यालय की उपलब्धि एवं भविष्य की योजना पर प्रकाश डाला गया । कार्यक्रम की शुरुआत  गणेश वंदना जय श्री गणेशा, स्वागत  नृत्य प्रस्तुत कर श्रोताओं को विस्मृत कर दिया। चैन से मुझको जीने दो गाने पर कक्षा नर्सरी एलकेजी एवं यूकेजी के छात्र-छात्राओं ने लोगों को जानवरों के लिए शांति आवश्यक है , संदेश दिया। एरोबिक डांस ,मिम्स इंक्रेडिबल इंडिया ,बॉलीवुड डांस , बापू सेहत के लिए हानिकारक है, नृत्य छात्र-छात्राओं  द्वारा प्रस्तुत किया गया । योगा डांस में छात्र-छात्राओं ने एक अविस्मरणीय प्रस्तुति दी।  झारखंड डांस ,पंजाबी रिमिक्स डांस ,राजस्थानी डांस ने दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। ओम जी पांडे ,आदित्य आनंद , जूही कुमारी ,अदिति झा ने मंच संचालन का कार्य बखूबी निभाया। रंगारंग कार्यक्रमों के बीच विशिष्ट अतिथियों ने लगभग 175 छात्र-छात्राओं को उनके विभिन्न क्षेत्र में प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया। जिसमें राज्य स्तर एवं जिला स्तर पर विद्यालय का सम्मान बढ़ाने वाले बच्चों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया । डिस्ट्रिक योगा चैंपियनशिप छात्र/छात्राओं  में रूही कुमारी ,शालिनी कुमारी,चाहत सिंह ,जिज्ञासा कुमारी को स्वर्ण पदक , प्रिन्सी कुमारी ,खुशी कुमारी, सौरभी कुमारी को रजत पदक अंश ,राज ,अर्पित ,अंश ,विकास, शिवम, वेदांत को कांस्य पद प्राप्त हुआ । जिला स्तर पर कबड्डी चैंपियनशिप में गोलू, गौरव ,आनंद ,जीत ,अमित, श्याम ,प्रियांशु, विकास ,नीरज ने रजत पद प्राप्त किया। जिला स्तर पर कबड्डी चैंपियनशिप गर्ल्स में खुशी , प्रिन्सी, महिमा ,अदिति सिंह ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया ।  झारखंड योगा चैंपियनशिप में विकास कुमार ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया । क्रिकेटर ऑफ द ईयर दशम वर्ग के एकलव्य सिंह को चुना गया । झारखंड क्रिकेट टीम में सिद्धार्थ सिंह (IX) एवं एकलव्य को चुना गया है । विद्यालय स्तर पर हुई अन्तर सदन , अन्तर वर्ग सदन पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले  अदिति, आदित्य ,सौरभ, शनि,अजीत, पुष्पा ,मणिकांत ,सिद्धार्थ, राजकुमार ,रिया ,खुशी प्रियल इत्यादि छात्र-छात्राओं  को प्रस्तुत किया गया । वंदना, श्रावणी,  रुचि,  प्रियंका, रजनी, कुंदन, अभिमन्यु,  पुष्पा  प्रभावती, विनय कुमार ,  विकास और सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय रहा ।



Post a Comment

0 Comments