Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बांग्ला भाषा में पठन- पाठन बंद कर देना, सोची समझी साजिश है-बेंगू ठाकुर


धनबाद। एलसी रोड हीरापुर में सम्राट चौधरी की आवासीय कार्यालय में झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति की एक बैठक जिला अध्यक्ष सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संस्थापक बेंगू ठाकुर ने कहा कि झारखंड अलग हुआ 24 साल हो गए हैं,अलग राज्य बनते ही बांग्ला भाषा की पठन- पाठन बंद कर दिया गया,यह एक सोची समझी साजिश है। क्योंकि  झारखंड में बांग्ला भाषी एक हो जाए तो झारखंड में लूट खसोट बंद हो जाएगा। झारखंडी एक ऐसा राज्य है जिसका निर्णय दिल्ली में होता है। यहां के सरकार कठपुतली बने हुए हैं, अब समय आ गया है तमाम बांग्ला भाषा के लोगों को एकत्रित होने का, पिछले दिनों 28 जनवरी को जमशेदपुर गोपाल मैदान में वगंभासी का हुनकार महासभा में कहा गया कि जो बांग्ला की बात करेगा, उसी को इस बार सरकार में लाने का काम करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से राणा चट्टराज, भारती मुखर्जी, सुरजीत चंद्रा, शिबू चक्रवर्ती, सुमंत मुखर्जी, दिनेश मंडल, प्रभास मंडल,आदि लोग शामिल थे।



Post a Comment

0 Comments