Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त, एसएसपी ने किया हर्ल का दौरा




Dhanbad। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के 04 फरवरी को प्रस्तावित धनबाद आगमन कार्यक्रम को लेकर आज उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी  वरुण रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक  हृदीप पी जनार्दनन सहित प्रसाशन एवं पुलिस के वरीय पदाधिकारियों ने सिंदरी का दौरा किया। टीम ने हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) सिंदरी के हैलीपैड, सेफ हाउस, पहुंच पथ, वेटिंग एरिया, हर्ल के गेस्ट हाउस, टाटा स्टील के गेस्ट हाउस, सामुदायिक भवन, बीआईटी सिंदरी के गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया। वहीं उपायुक्त ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री के प्रस्तावित आगमन और हर्ल सिंदरी के उद्घाटन को लेकर सिंदरी के विभिन्न प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण कर स्थान को चिन्हित किया जा रहा है। साथ ही हर्ल प्लांट की तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। 

इस दौरान उपायुक्त  वरुण रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक  हृदीप पी जनार्दनन, उप विकास आयुक्त  शशि प्रकाश सिंह, एसडीपीओ सिंदरी  अभिषेक कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी  सुशांत मुखर्जी, हर्ल सिंदरी के वाइस प्रेसिडेंट  सुरेश प्रमाणिक, एचआर हेड  संत सिंह, एचआर मैनेजर  विक्रान्त कुमार, चीफ मैनेजर प्रदीप घोष, सुरक्षा पदाधिकारी अरूण कुमार उदगता, एफसीआई सिंदरी के संपदा अधिकारी  देबदास अधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments