Hot Posts

6/recent/ticker-posts

माइंड मंत्रा एबकस द्वारा कोलकाता में आयोजित नेशनल अबेकस और वैदिक मैथ कंपटीशन में एसडीडी के 11 बच्चों ने जीत हासिल किया

  


धनबाद : एसडीडी कोचिंग सेंटर धनबाद के विभिन्न ब्रांच के कुल 17 स्टूडेंन्ट्स ने नेशनल एग्जामिनेशन के लिए कोलकाता प्रतियोगिता में भाग लिया था। जहाँ 17 में 11 बच्चों ने जीत हासिल किया।Sdd कोचिंग सेंटर की प्रमुख काजल झा मित्रा ने विज्ञप्ति जारी कर बताया की पिछले दो वर्षों से बच्चों को अबेकस कोचिंग क्लास कराया रहा हैँ, जहाँ बच्चे मैजीकल मैथमेटिक्स सीख पा रहें हैँ, पिछले वर्ष भी अच्छी रिजल्ट आई थी और इस वर्ष 2024 में भी 11 बच्चों ने बंगाल के कोलकाता में सैकड़ों के भीड़ से अपनी अलग पहचान बनाई हैँ, और  सफल हो कर जीत हासिल किया।  उन सभी बच्चों को sdd कोचिंग सेंटर के सभी शिक्षक और मैंनेजमेंट कमिटी ने बधाई दिया।

K-2 - गर्व मोहन2nd 

K2- सैयम 2nd 

K2- चिराग 2nd

नाकआउट - 1st आश्विन 

3rd - अविनाभ 

Basic - 1st हर्षिता मित्रा ,हर्षित शर्मा -1st 

2nd- वंशिका , अभिज्ञान ,

Senior 1 -S.f- आश्विन 2nd


सभी बच्चे कोलकाता से धनबाद पहुंच गए है। सभी बच्चों के अभिभावक ने भी सेंटर प्रमुख समेत सभी बच्चों को बधाई दिया।



Post a Comment

0 Comments