धनबाद। धनबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत पॉलिटेक्निक रोड में शिव मंदिर में चोरी की घटना घटी। मंदिर की दान पेटी की चोरी कर ली। चोरी की यह दूसरी घटना है। मंदिर के पुजारी व स्थानीय किराना दुकानदार ने कहा कि डेढ़ माह के अंतराल में चोरी की यह दूसरी घटना है। डेढ़ माह पूर्व मंदिर से पीतल का त्रिशूल व नग की चोरी कर ली गई थी। उन्होंने बताया अपराधियों के द्वारा मंदिर में लगा सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया गया। फिलहाल चोरी की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है। शिव मंदिर पॉलिटेक्निक मुख्य रोड में स्थित है। मुख्य सड़क पर मंदिर के होने के बावजूद बार - बार चोरी होने से स्थानीय लोग हतप्रभ हैं तथा इस क्षेत्र में पुलिस की गश्ती बढ़ाने की भी मांग की जा रही है।


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments