धनबाद। नेहरू युवा केंद्र धनबाद एवं परिवहन एवं यातायात विभाग, धनबाद के संयुक्त तत्वाधान में रणधीर वर्मा चौक से सिटी सेंटर तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के नए स्वायत्त संगठन "मेरा युवा भारत" के 50 से अधिक स्वयंसेवकों द्वारा अपनी प्रतिभागिता दी गई। रैली में परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया गया। नेहरु युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी रवि कुमार मिश्रा के अनुसार इस वर्ष 15 जनवरी से 14 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है । इस दौरान परिवहन एवं यातायात विभाग द्वारा विभिन्न विभागों के समन्वय से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है, इसी क्रम में आज जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस को सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं जिनमें मुख्य रुप से शराब पीकर वाहन ना चलाना, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का नियमित प्रयोग, यातायात के नियमों का अनुपालन आदि से अवगत कराना था। रैली के उपरांत सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा शपथ भी दिलाई गई। रैली के आयोजन में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कृष्णानंद, पन्नालाल, बंटी, सुनीता, चंदा लालजी, अमन, पुजा आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



.jpeg)
.jpeg)
0 Comments