Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नेहरू युवा केंद्र धनबाद द्वारा पीके राय कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन,फिजा फिरदौस राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में धनबाद जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी

 


धनबाद। नेहरू युवा केंद्र धनबाद एवं राष्ट्रीय सेवा योजना, पी के राय मेमोरियल कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में कॉलेज के एमपी सभागार में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में युवा नेता एवं समाजसेवी  अरुण राय तथा अन्य अतिथियों में प्राचार्य डॉ कविता सिंह, जिला युवा अधिकारी रवि कुमार मिश्रा, डॉ संजय सिंह, डॉ मंतोष पांडे, डॉ आलमगीर ,जिला उद्योग केंद्र से श्री आदित्य चौधरी आदि उपस्थित रहे।  सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के उपरांत विवेकानंद जी के फोटो पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।  अरुण राय ने युवाओं से स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग हेतु आह्वान किया। उन्होंने युवाओं से स्वामी विवेकानंद के संदेश उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक मत रुको को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी । प्राचार्य डॉ कविता सिंह ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं दी एवं पढ़ाई के साथ-साथ अपने नेतृत्व क्षमता में विकास करते हुए एक जागरूक नागरिक बनने का आह्वान किया। डॉ मंतोष पांडे ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन एवं दर्शन से विस्तार पूर्वक अवगत कराया। जिला उद्योग केंद्र के मैनेजर  आदित्य चौधरी ने युवाओं को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज योजना के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया।  अशोक कुमार ने फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम से युवाओं को अवगत कराया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों द्वारा नासिक में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय युवा महोत्सव में  प्रधानमंत्री के उद्बोधन को लाइव सुना गया। हाल ही में नेहरू युवा केंद्र धनबाद द्वारा "विकसित भारत @ 2047" विषय पर आयोजित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त प्रतिभागी फिजा फिरदौस को सभी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। केंद्र के जिला युवा अधिकारी रवि कुमार मिश्रा ने बताया कि अब फिजा फिरदौस राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में धनबाद जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी । राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले उक्त प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ₹ 1,00,000/- , द्वितीय पुरस्कार ₹ 50000 /- तथा तृतीय एवं चतुर्थ पुरस्कार ₹ 25000/- है। कार्यक्रम में मंच संचालन की भूमिका गोविंदपुर प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कृष्णानंद मिश्रा ने निभाई वहीं कार्यक्रम के सफल आयोजन में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों उमेश, बंटी , पन्ना, अमन, नेहा, बलराम आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।



Post a Comment

0 Comments