Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्व विद्यालय धनबाद द्वारा आयोजित की चतुर्थ अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव में गीत संगीत से छात्रों ने सबका मन मोह लिया

 






धनबाद।  धनबाद के चर्चित विश्वविद्यालय में से एक विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विद्यालय में आयोजित चतुर्थ अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इसके पश्चात विद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के द्वारा सामाजिक कुरीतियों को दर्शाते हुए कई तरह के झांकियां निकाली गई। वहीं नित्य संगीत के साथ छात्रों ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया। वही कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि  आईआईटी आईएसएम के डायरेक्टर जेके पटनायक ने कहा कि वह इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर काफी खुश हैं और इस तरह के कार्यक्रमों से इसका सीधे तौर पर फायदा छात्रों के भविष्य पर पड़ता है वही इस कार्यक्रम मैं छात्र-छात्राओं के द्वारा किए गए प्रदर्शन को देखते हुए डॉक्टर पटनायक ने कहा कि धनबाद और झारखंड के छात्रों में थोड़ी भी प्रतिभा की कमी नहीं है यहां के छात्र-छात्राओं को कहीं और पलायन कर और विदेश जाकर पढ़ने की आवश्यकता नहीं है। जरूरत है उनकी प्रतिभा को समझने का और उसे निखार कर उन्हें एक बेहतर शैक्षणिक माहौल देकर उनको उज्जवल भविष्य हम जरूर दे सकते हैं।वही विनोद बिहारी महतो यूनिवर्सिटी के कुलपति पवन पोद्दार ने कहा कि इस आयोजन का उन्हें काफी बेसब्री से इंतजार था काफी कम समय में पूरे आयोजन करने के बावजूद भी लोगों का काफी अच्छा सहयोग मिला। छात्र-छात्राओं में काफी उल्लास है साथ ही इस तरह के कार्यक्रम से छात्रों को  आने वाले समय में एक ऊर्जा मिलेगी और हम सभी इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।






Post a Comment

0 Comments