Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एसजेएएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने गोल्फ ग्राउंड और बिरसा मुंडा पार्क में निशुल्क मेडिकल कैम्प का किया आयोजन



Dhanbad। एस.जे.ए.एस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल द्वारा गोल्फ ग्राउंड और बिरसा मुंडा पार्क में 25 दिसंबर से 10 जनवरी तक नि:शुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया है, जिसमें लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। इस कैम्प में लोगों के *ईसीजी*, *शुगर*, *बीपी*, *SPO2*, *आरबीएस*, *हाइट* और *वेट* मापे जाएंगे।  

अस्पताल की तरफ़ से कुल 4 नर्स और 4 अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे। 

इस कैम्प के दौरान, एस.जे.ए.एस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के प्रतिनिधि लोगों को अस्पताल की सेवाओं के बारे में जानकारी देंगे और उन्हें आश्वस्त करेंगे कि एस.जे.ए.एस अस्पताल झारखंड का सबसे प्रगतिशील अस्पताल है, जहां न्यूनतम वर्ग के लोग भी आसानी से उपचार का लाभ उठा सकते हैं। अस्पताल में 24*7 सभी आपातकालीन सेवाओं के लिए 40 डॉक्टर पूरी तरह से उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त, एस.जे.ए.एस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में cashless और insurance सुविधाएं भी शुरू कर दी गई हैं। अधिक जानकारी के लिए 8405000610 पर संपर्क करें।

Post a Comment

0 Comments