धनबाद. बिजली चोरी के खिलाफ शुक्रवार को जेबीवीएनएल की ओर से विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान कुल 693 जगहों पर छापेमारी की गयी. 126 लोगों पर बिजली चोरी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. इन पर 19 लाख 89 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है. जेबीवीएनएल के धनबाद सर्किल के अधीक्षण अभियंता एसके कश्यप ने बताया कि छापेमारी के दौरान धनबाद सर्किल में कुल 339 जगहों पर छापेमारी की गयी. इसमें बिजली चोरी के आरोप में 54 लोगों को पकड़ा गया और आठ लाख 85 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. इसी तरह चास सर्किल में 354 स्थानों पर छापेमारी की गयी।


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments