Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पवित्रम सेवा परिवार के प्राकृतिक चिकित्सा उपचार शिविर में असाध्य रोगों का हो रहा है उपचार, कल होगा समापन समारोह




धनबाद।  धनबाद की धरती पर पुराना बाजार स्थित शंभू धर्मशाला में, *पवित्रम सेवा परिवार* द्वारा आयोजित 6 दिवसीय पूर्ण आवासीय शिविर का शुभारम्भ 7 जनवरी को शाम 6 बजे धनबाद के सांसद  ढुल्लु महतो के कर कमलो द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया था, आज पांचवा दिन है, कल दोपहर मे समापन समारोह होगा जिसमे कई विशिष्ट अथिति भाग लेगे जिसमे लोकप्रिय माननीय विधायिका रागनी सिँह एवं राज सिन्हा भी शामिल होंगे,पवित्रम सेवा परिवार पिछले कई वर्षो से घायल, बीमार गोवंश की सेवा -चिकित्सा, गांव गांव में जैविक खेती एवं गौत्पादों का निःशुल्क प्रशिक्षण, आरोग्य, पर्यावरण, शिक्षा के लिए कार्य कर रहा है, इस शिविर में   धनबाद शहर के आलावा बाहर से भी  हरियाणा,उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार आदि राज्यों से भी लोग भाग लेने आये है, इस शिविर का उद्देश्य आहार एवं जीवन-शैली को ठीक करते हुए प्राकृतिक चिकित्सा पद्द्तियो के माध्यम से साध्य एवं असाध्य सभी रोगों को ठीक करना है। इस शिविर में प्रतिदिन शाम को opd की भी व्यवस्था की गयी है, जो पूर्णतः निःशुल्क है,  पवित्रम  सेवा परिवार स्कूलों एवं कालेजों में भी जाकर विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से बच्चों के बीच आरोग्य के प्रति जागरूकता फैला रहा है, इस शिविर में पवित्रम सेवा परिवार के आलावा मारवाड़ी युवा मंच, धनबाद एवं शक्ति शाखा भारत विकाश परिषद,बैंक मोड़ चैम्बर ऑफ कामर्स,मारवाड़ी महिला समिति, झारखण्ड

विश्व हिन्दू परिषद (सेवा विभाग), सोसायटी बेनिफिट सर्किल के सदस्य भी अपना सक्रिय योगदान दे रहे है, आने वाले दिनों में ऐसे शिविर धनबाद के आलावा अन्य शहरों में भी करने की योजना है।

Post a Comment

0 Comments