धनबाद। 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा स्टेडियम में जिला प्रशासन बनाम मीडिया के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन ने 59 रन से मैच जीत लिया।क्रिकेट मैच के समापन पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जिले वासियों को जिम्मेदार सड़क उपयोगकर्ता की भूमिका निभाने का संदेश दिया। साथ ही स्टेडियम में उपस्थित सभी को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।
12 - 12 ओवरों के मैत्री क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर जिला प्रशासन ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिला प्रशासन ने निर्धारित 12 ओवरों में 8 विकट खोकर 199 रन का स्कोर खड़ा किया। प्रशासन की ओर से बल्लेबाजी करते हुए डीएसपी श्री नौशाद आलम ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंद में 61 रन बनाएं। वहीं सलामी बल्लेबाज जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार बाउरी ने 17 गेंद में 48 रन बनाए। जबकि कप्तान एसएसपी श्री हृदीप पी जनार्दनन ने 15 गेंद में 42 रन बनाए।
डीएसपी श्री नौशाद ने 7 छक्के और 4 चौके लगाए। जबकि जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने 6 छक्के और 2 चौके लगाए।मीडिया की ओर से कप्तान अमित कुमार सिन्हा ने तीन ओवर में 28 रन देकर चार विकेट लिए। जबकि अभिषेक पोद्दार ने तीन ओवर में 35 रन देखकर तीन विकेट लिए।मैच की दूसरी पारी में मीडिया की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शिवेंद्र कुमार ने 2 छक्के और 8 चौके लगाकर 28 बॉल में 51 रन, अंबर कलश तिवारी ने 6 छक्के और 3 चौके लगाकर 19 बॉल में 50 रन का योगदान दिया। मैच के समापन पर उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने प्लेयर ऑफ द मैच एसएसपी श्री हृदीप पी जनार्दनन, सर्वाधिक रन बनाने के लिए डीएसपी श्री नौशाद आलम, विकेट कीपिंग के लिए निदेशक डीआरडीए श्री राजीव रंजन तथा अंबर कलश तिवारी को पुरस्कृत किया। एसएसपी ने सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग के लिए अमित कुमार सिन्हा को तथा डीटीओ श्री दिवाकर सी द्विवेदी को, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष सिन्हा ने श्री मुकेश कुमार बाउरी तथा एसडीओ श्री राजेश कुमार को, सिटी एसपी श्री अजीत कुमार ने सहायक नगर आयुक्त श्री प्रकाश कुमार को, नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा ने अंचल अधिकारी पुटकी श्री विकास आनंद को सम्मानित किया।साथ ही कॉमेंटेटर परवेज खान, स्कोरर ज्ञान रंजन साव, अंपायर निशांत पाठक एवं ओम प्रकाश राय को सम्मानित किया गया।मौके पर उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, एसएसपी श्री हृदीप पी जनार्दनन, नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा, डीएफओ श्री विकास पालीवाल, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष सिन्हा, सिटी एसपी श्री अजीत कुमार, एसडीओ श्री राजेश कुमार, डीएसपी श्री नौशाद आलम, निदेशक डीआरडीए श्री राजीव रंजन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार बाउरी, डीटीओ श्री दिवाकर सी द्विवेदी, सहायक नगर आयुक्त श्री प्रकाश कुमार, सीओ पुटकी श्री विकास आनंद, ट्राफिक डीएसपी श्री अरविंद कुमार, धनबाद प्रेस क्लब के महासचिव अजय प्रसाद, वरीय उपाध्यक्ष शशी भूषण सहित अन्य पदाधिकारी तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद थे।
#Team PRD Dhanbad

 

.jpeg)
.jpeg)
 
 
 
 
 
 
 
.jpg) 
 
 
0 Comments