धनबाद। एक शाम ओम प्रकाश के नाम कवि सम्मेलन सह मुशायरा का आयोजन राजेंद्र मैदान नया बाजार में किया गया। कार्यक्रम का आकर्षण रहे लखनऊ के युवा कवि स्वयं श्रीवास्तव ने अपनी कविता, घर से निकलना ही पड़ा, घर के वास्ते से महफ़िल जमा दी। कवि रमेश शर्मा ने पत्ते झड़ने लगे, बूढा हुआ बरगद कविता सुनाई। अमृतांशु शर्मा ने काम आया न मेरा तह ए दरिया होना कविता सुनाकर शाम की महफ़िल को आगे बढ़ाया।
इंडिगो क्लब द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में एक दर्जन से अधिक कवियों ने अपनी क
विता सुनाई। कार्यक्रम में टेस्ट क्रिकेटर शाहबाज नदीम को क्लब की ओर से एस ए रहमान ने सम्मानित किया । इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक अरूप चटर्जी और अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेटर शहबाज नदीम ने किया। मौके पर स्मारिका का विमोचन किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में शाहिदा कमर मौजूद थी। सामाजिक कार्यकर्ता डॉ पूजा को सम्मानित किया। मौके पर शांतनु चंद्रा, शब्बीर आलम, डॉ मासूम आलम, अतिकुर रहमान मौजूद थे। कार्यक्रम में युवा दिलों की धड़कन लखनऊ के स्वयं श्रीवास्तव, नई दिल्ली के अमृतांशु शर्मा, राजस्थान के रमेश शर्मा, पटना से वारिस इस्लामपुरी और असर फरीदी, रौनक शहरी, शाहिद करीम ने महफ़िल सजा दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में शकील और तबरेज खान का योगदान रहा।




.jpeg)
.jpeg)
0 Comments