उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर सम्मानित
धनबाद। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समाहरणालय के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने मतदाताओं को निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान के दौरान लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखने, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की प्रतिज्ञा दिलाई।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 75 वर्ष के बाद भी हमारे देश ने लोकतांत्रिक मूल्य को सहेज कर रखा है। मतदान के समय पूरे विश्व की नजर भारत पर टिकी रहती है। उन्होंने कहा भारतीय निर्वाचन आयोग का एक ही उद्देश्य है कि मतदान के समय एक भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से छूटे नहीं। हमारे संविधान निर्माता ने सभी धर्म, जाति, समुदाय, महिला, पुरुष को मतदान करने का समान अधिकार दिया है।उपायुक्त ने कहा कि धनबाद में लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं, सभी 2378 मतदान केंद्र के बीएलओ व बीएलओ सुपरवाइजर ने अच्छा काम किया है। जिस कारण चुनाव की प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई।उन्होंने कहा कि यह गौरवपूर्ण क्षण है कि इस बार राज्य झारखंड को चुनाव के लिए बेस्ट परफॉर्मिंग कैटेगरी अवार्ड प्राप्त हुआ है। इसके लिए सभी ने कड़ी मेहनत की है।
इस अवसर पर उन्होंने प्रथम बार वोटर बने गौरी कुमारी, रेशमी कुमारी, अंकित कुमार, निशा कुमारी, शिबेन कुमार सिंह, सृजिता लो, वैष्णवी कुमारी, कुसुम कुमारी, शिवानी कुमारी, पायल कुमारी, प्रेम कुमार एवं ऐशमी सिंह को उनका एपिक कार्ड सौंपा। साथ ही समृद्ध लोकतंत्र की परंपरा को आगे बढ़ाने का काम करने के लिए युवाओं का आह्वान किया। उन्होंने नए मतदाताओं से कहा कि अपने मतदाता पहचान पत्र का उपयोग केवल आईडेंटिटी कार्ड के रूप में नहीं करें। लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपने मताधिकार का निर्भीक होकर प्रयोग करें। कार्यक्रम के दौरान मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने तथा अपने क्षेत्र में सबसे ज्यादा फॉर्म 6, 7 एवं 8 का कलेक्शन कर निष्पादन करने वाले 40-धनबाद विधानसभा क्षेत्र से बीएलओ आशा देवी, 41-झरिया विधानसभा क्षेत्र से बीएलओ सुरेंद्र पासवान, 38-सिंदरी विधानसभा क्षेत्र से बीएलओ अल्पना महतो, 43-बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से बीएलओ ममता देवी, 39-निरसा विधानसभा क्षेत्र से बीएलओ रिंकू दास एवं 42-टुंडी विधानसभा क्षेत्र से बीएलओ संजिदा खातून को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं 40-धनबाद विधानसभा क्षेत्र से बीएलओ सुपरवाइजर अशोक कुमार, 41-झरिया विधानसभा क्षेत्र से बीएलओ सुपरवाइजर दीपक कुमार, 43-बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से बीएलओ सुपरवाइजर बबिता कुमारी, 38-सिंदरी विधानसभा क्षेत्र से बीएलओ सुपरवाइजर संजय साह, 39-निरसा विधानसभा क्षेत्र से बीएलओ सुपरवाइजर कृष्णा यादव एवं 42-टुंडी विधानसभा क्षेत्र से बीएलओ सुपरवाइजर संजय कुमार को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
इस मौके पर उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर, सिटी एसपी श्री अजीत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कालिदास मुंडा, अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष सिन्हा, एडीएम सप्लाई श्री जियाउल अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, एलआरडीसी श्री मुकेश कुमार महतो, निदेशक डीआरडीए श्री राजीव रंजन, डीटीओ श्री दिवाकर सी द्विवेदी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार बाउरी, सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनीता कुजूर, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री नियाज अहमद सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
#Team PRD Dhanbad


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments