Hot Posts

6/recent/ticker-posts

धनबाद रेल मंडल संसदीय समिति की बैठक, सांसदों ने बजट के पूर्व रखी अपने क्षेत्र की मांग,कोरोना काल में बंद ट्रेनों को फिर से चालू कराने की मांग उठी



धनबाद। मंडल संसदीय समिति की बैठक का आयोजन डीआरएम कार्यालय में किया गया। जिसमें मंडल संसदीय समिति के अध्यक्ष सह पलामू सांसद बीडी राम, चतरा सांसद काली चरण सिंह,गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी इसके साथ 11 सासंद प्रतिनिधि भी शामिल हुए।जिसमें पांच राज्य सभा के और छह लोकसभा के प्रतिनिधि शामिल हुए।मंडल संसदीय समिति की बैठक के उपरांत समिति के अध्यक्ष सांसद बीडी राम ने कहा कि सांसद और उनके प्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र की रेल से संबंधित मांगों को रखा।रेल प्रशासन ने सभी की बातों को गंभीरता पूर्वक सुना और उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जहां तक पलामू संसदीय क्षेत्र की बात है।बंद पड़ी त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस को फिर से चालू कराने की मांग की गई है।अगर नहीं चालू की जाती तो एक वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत ट्रेन लखनऊ तक चलें। उन्होंने कहा कि बगल संसदीय क्षेत्र चतरा से बहुत सारे कैंसर मरीज हर दिन लखनऊ जाते हैं।उन्हें कोई भी ट्रेन की सुविधा नहीं है।उन्हें काफी कठिनाई होती है।सड़क मार्ग से उन्हें रांची जाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि नई ट्रेन चलाने को लेकर भी चर्चा हुई है।धनबाद से मुंबई जाने के लिए अभी नासिक तक ट्रेन है।इसे आगे मुंबई तक जाने के लिए विचार करने पर डीआरएम ने आश्वासन दिया है। मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्निमल तक इस ट्रेन के विस्तार करने की बात डीआरएम ने कही है।स्पेशल ट्रेनों को रेगुलर ट्रेन बनाकर चलाने पर उन्होंने कहा कि इसकी भी मांग रखी गई है।

वहीं चतरा सांसद काली चरण सिंह ने कहा कि कोरोना काल के पहले हमारे लोकसभा क्षेत्र में जो ट्रेनें रुकती थी। कोरोना काल में उन्हें बंद कर दिया गया।फिर से उन्हें चालू कराने की मांग रखी गई है। उन्होंने कहा कि हमारे लोकसभा क्षेत्र में कई ऐसी जगह है जहां दो गांव के बीच से ट्रेन गुजरती है।दोनों गांव को जोड़ने के लिए छह अंडर पास बनाने की मांग रखी है।चंदवा के नेशनल हाईवे में अबतक फ्लाई ओवर नहीं बना हैं।जिस कारण लोगों को कठिनाई होती है।फ्लाई ओवर निर्माण की भी मांग की गई है। ईएम ओ यू ट्रेन रांची से चलकर टोरी तक चलती है।उसे चतरा तक चलाने की मांग रखी गई है।वहीं गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी ने कहा कि अबतक 20 हजार करोड़ का लाभ धनबाद रेल मंडल ने दिया है।ट्रेन की संख्या बढ़े लेकिन समय का विशेष ख्याल रखा जाए।रेलवे के द्वारा बनाए जा रहे अमृत भारत स्टेशन पर एयरपोर्ट की तरह सुविधा मिलेगी।



Post a Comment

0 Comments