धनबाद: जिले के रणधीर वर्मा स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में जहां देशभक्ति का माहौल देखने को मिला, वहीं राइफल क्लब द्वारा लगाए गए विशेष स्टॉल ने खेल प्रेमियों का ध्यान आकर्षित किया. इस स्टॉल के माध्यम से लोगों को राइफल और पिस्टल शूटिंग से जुड़ी आधुनिक सुविधाओं, प्रशिक्षण व्यवस्था और करियर की संभावनाओं की जानकारी दी गई.
समारोह में राइफल क्लब के मृत्युंजय राय ने बताया कि यह स्टॉल खेलों के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से लगाया गया है. जिससे कि लोगों को राइफल शूटिंग और पिस्टल शूटिंग से जुड़ी जानकारी मिल सके. उन्होंने कहा कि धनबाद के आईआईटी-आईएसएम परिसर में राइफल और पिस्टल शूटिंग के लिए अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध है. क्लब द्वारा 8 से 10 वर्ष के बच्चों से लेकर किसी भी आयु वर्ग के लोगों को राइफल और पिस्टल शूटिंग का प्रशिक्षण दिया जाता है.
स्पेशल ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है: मृत्युंजय राय



.jpeg)
.jpeg)
0 Comments