Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दीक्षांत समारोह में एक परिवार की तीन बेटियों को राज्यपाल से मिलेगा गोल्ड मेडल




धनबाद:बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (BBMKU) के दूसरे दीक्षांत समारोह में मेधा, मेहनत और निरंतर सफलता की ऐसी मिसाल सामने आई, जिसने पूरे समारोह को गौरवान्वित कर दिया। एक ही परिवार की 3 सगी बहनों ने अलग-अलग सत्रों और विषयों में टॉपर व बेस्ट ग्रेजुएट बनकर न सिर्फ चार मेडल अपने नाम किए, बल्कि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक इतिहास में भी अपना नाम दर्ज करा लिया। विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री के रूप में शामिल माननीय राज्यपाल संतोष गंगवार के द्वारा 220 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा जिनमें माता प्रेमशिला ग्रहणी एवं पिता कल्याण नारायण पाठक शिक्षक के तीनों पुत्री को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। सबसे बड़ी बहन केतकी ने PG Mass Communication (सत्र 2020–22) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट का सम्मान हासिल किया, साथ ही विषय में टॉप कर विश्वविद्यालय में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया।  वहीं मंझली बहन मल्लिका ने PG Management Studies (सत्र 2020–22) में बेहतरीन प्रदर्शन कर परिवार की इस शैक्षणिक परंपरा को मजबूती दी। छोटी बहन जूही कुमारी ने भी कमाल करते हुए UG Botany (सत्र 2018–21) में टॉपर बनकर अपनी मेधा का परिचय दिया। इसके बाद उसने PG Mass Communication (सत्र 2021–23) में भी शानदार उपलब्धि हासिल कर निरंतर सफलता की मिसाल पेश की। गौरतलब है कि यह उपलब्धि अचानक नहीं, बल्कि वर्षों से चली आ रही उत्कृष्टता की परंपरा का परिणाम है। इससे पहले विनोबा भावे विश्वविद्यालय में भी इस परिवार ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। केतकी ने UG (2012-15) Botany Hons में टॉप किया था,PG (सत्र 2015–17) में बेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट होने के साथ-साथ बॉटनी की टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया था,जबकि मल्लिका ने PG Commerce (सत्र 2016–18) में टॉप कर परिवार की शैक्षणिक विरासत को और ऊँचाई दी।

BBMKU के दूसरे दीक्षांत समारोह में एक ही परिवार को एक साथ चार मेडल मिलना न केवल विश्वविद्यालय के लिए गर्व का क्षण रहा, बल्कि छात्राओं के लिए एक सशक्त प्रेरणा बनी। यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि समर्पण, अनुशासन और शिक्षा के प्रति अटूट विश्वास से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं—और यही संदेश आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।

Post a Comment

0 Comments