Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जीवन ज्योति में इनर व्हील क्लब ऑफ धनबाद के रंगारंग कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुति दी




Dhanbad।रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों का विशेष विद्यालय जीवन ज्योति में इनर व्हील क्लब ऑफ धनबाद के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया। आज के कार्यक्रम में श्रीमती आलोकनंदा बक्शी (डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन, इनर व्हील क्लब : बिहार - झारखंड) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई।  कार्यक्रम की शुरुआत में जीवन ज्योति की प्राचार्या सुश्री अपर्णा दास जी ने मुख्य अतिथि को बच्चों के द्वारा निर्मित पेंटिंग और पौधा देकर उनका स्वागत किया। इसके उपरांत जीवन ज्योति के विशेष बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।  जीवन ज्योति संस्थान के सचिव श्री राजेश परकेरिया जी ने सभी को बताया कि वर्ष 1989 में इनर व्हील क्लब ऑफ धनबाद के द्वारा जीवन ज्योति विशेष विद्यालय की शुरुआत की गई जो कि विगत 35 वर्षों से दिव्यांग बच्चों के सर्वांगीण विकास का कार्य करती आ रही है। वर्तमान में वर्ष 2002 से रोटरी क्लब ऑफ धनबाद  इसका संचालन इनर व्हील क्लब के सहयोग से कर रही है। इनर व्हील क्लब ऑफ धनबाद की अध्यक्ष  शिल्पा रस्तोगी ने बताया कि इनर व्हील क्लब का मुख्य उद्देश्य ही समाज सेवा करना है और उसी कड़ी में आज इनर व्हील क्लब ऑफ धनबाद के द्वारा जीवन ज्योति विशेष विद्यालय को एक झूला तथा उनके सेंसरी थेरेपी हेतु एक फोम ड्रम टनल गिफ्ट किया जा रहा है साथ हीं बच्चों के व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों की शुरुआत एवं बच्चों के लिए एक पौधों की नर्सरी का उद्घाटन माननीय डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन के करकमलों से किया जा रहा हैं। इसके अलावा आज इनर व्हील क्लब ऑफ धनबाद के द्वारा 3 दिव्यांग बच्चों को कृत्रिम अंग, कैलीपर्स तथा दो लोगों को व्हील चेयर प्रदान किया जा रहा है। आज की मुख्य अतिथि श्रीमती आलोकनंदा बक्शी जी ने जीवन ज्योति विशेष विद्यालय के कार्यों की प्रशंसा करते हुए  कहा कि यहां आकर मुझे काफी खुशी हो रही है और यहां के बच्चों की प्रतिभा और विद्यालय परिवार के द्वारा बच्चों के साथ जो कार्य किया जा रहा है वह बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने भविष्य में जीवन ज्योति विशेष विद्यालय को इनर व्हील क्लब के द्वारा हर सम्भव मदद करने का आश्वाशन दिया। विद्यालय भ्रमण के दौरान स्कूल की प्राचार्या से मुख्य अतिथि ने विशेष बच्चों के साथ किए जा रहे शिक्षण - प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त किया और अपने सुझाव दिए। आज के कार्यक्रम में श्रीमती आलोकनंदा बक्शी (डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन इनर व्हील क्लब),  श्रीमती शिल्पा रस्तोगी (अध्यक्ष, इनर व्हील क्लब), श्रीमती पौलमी सिंहा (सचिव, इनर व्हील क्लब), श्रीमती अनु नारंग, श्रीमती अंजू गंडोत्रा, श्रीमती ज्योति व्यास, श्रीमती ऋद्धि शर्मा, सुश्री अपर्णा दास, श्री राजेश परकेरिया, श्री विकास शर्मा एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments