Dhanbad। आज देव पब्लिक स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया । नवम वर्ग के छात्र-छात्राओं ने दशम वर्ग के छात्र-छात्राओं को भावभीनी विदाई दी। इस शुभ अवसर पर विद्यालय सचिव राजीव रंजन सिंह, इंदिरा सिंह निर्देशक विनय कुमार सिंह प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम शर्मा विद्यालय निदेशक ने सभी बच्चों को अपने राह पर आगे बढ़ने की सलाह दी। प्रधानाचार्य जी ने सभी को अपना मार्ग प्रशस्त करने को कहा। इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित थे। श्रीमती बाकुल संतरा शिल्पी सिन्हा, सरस्वती सेन, रितु गुप्ता, सविहा परवीन, सविता कश्यप, सारिका सिंह, मीणा कण, सारिका सिंह, मीणा झा, ज्योति सिंह, प्रियंका रावल, तजेब आलम, मुस्कान मल्होत्रा, अंबिया बेगम, रिया कुमारी एवं सोनू विश्वकर्मा सभी ने नाम आंखों से बच्चों को विदाई दी।


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments