Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मारवाड़ी विकास ट्रस्ट के श्री श्री 108 कुंड गायत्री महायज्ञ एवं हवन का आयोजन एमबीटी रिसोर्ट परिसर में गायत्री परिवार बस्ताकोला के मार्गदर्शन में बड़े ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ


धनबाद। मारवाड़ी विकास ट्रस्ट धनबाद द्वारा आयोजित श्री श्री 108 कुंड गायत्री महायज्ञ एवं हवन का आयोजन राज आंगन परिसर स्थित प्रस्तावित एमबीटी रिसोर्ट परिसर में गायत्री परिवार बस्ताकोला के मार्गदर्शन में बड़े ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण शक्ति कलश यात्रा रही। इस शक्ति कलश में सारे तीर्थो का जल समायोजित कर रखा जाता है जिसे शांतिकुंज हरिद्वार से मंगवाया  गया। शांतिकुंज हरिद्वार के मुख्य साधक श्री गोकुल चन्द्र मुंद्रा जी के मुखारबिनद से सनातन धर्म एवम विज्ञान के सामंजस्य से जीवन जीने की कला द्वारा किस प्रकार इस बहुमूल्य जीवन को साधने पर अपने विचार रखे। श्री मुंद्रा जी ने विशेष रूप से यज्ञ के महत्व पर परिचर्चा करते हुए यह बताने का प्रयास किया कि यज्ञ द्वारा निगेटिव उर्जा का नाश करते हुए जीवन को सुखमय एवम सार्थक बनाया जा सकता है। गायत्री महायज्ञ के करने से महाकुंभ का लाभ प्राप्त होता है एवम महाकुंभ को गायत्री मंत्र के साथ पर विशेषताओं को श्रोताओ का ज्ञान वर्धन किया।

गायत्री परिवार बसताकोला के मुख्य साधक  विभूति नारायण सिंह जी और उनकी टीम का विशेष रूप से योगदान रहा। कार्यक्रम का शुभारम्भ शक्ति कलश यात्रा एवम शक्ति कलश के स्थापना कर आरती पूजा-पाठ अध्यक्ष अनिल मुकिम द्वारा किया गया एवम सभी अतिथीयो का स्वागत अध्यक्ष दवारा किया गया। ट्रस्ट के मुख्य सलाहकार योगेंद्र तुलस्यान द्वारा मुख्य साधक गोकुल मुंद्रा जी का परिचय एवम स्वागत किया गया। मुख्य पूजा समारोह के मुख्य जजमान चेतन गोयंका एवम किरण गोयंका द्वारा गोकुल जी एवम टीम द्वारा शुरुआत की गयी। सभी उपस्थित 108 भक्तो ने सभी देवताओ का आह्वान कर पूजा अर्चना की एवम सामूहिक रूप से सभी 108 जजमानो ने गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र, लछमी मंत्र इत्यादि द्वारा अग्नि कुंड मे विभिन्न सामग्री द्वारा  विधि-विधान से हवन एवम यज्ञ  का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। अन्त मे विधि-विधान से हवन के बाद आरती के कार्यक्रम मे एवम 

इस महायज्ञ में समाज के लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य रुप से सचिव बिनोद पसारी ने किया।यज्ञ में मुख्य यजमान के रूप में श्री चेतन गोयनका जी और उनकी धर्म पत्नी श्रीमती किरण गोयनका जी उपस्थित थी। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री अनिल मुकीम जी, श्री विनोद पसारी जी , श्री योगेंद्र तुलस्यान जी, श्री वेद प्रकाश केजरीवाल, श्री सुनील मित्तल, श्री अमित अग्रवाल, श्री पवन केजरीवाल , श्री सजन खरकिया , प्रवीण अग्रवाल श्री कृष्ण जी जिंदल श्री डी एन चौधरी , बाबूलालअग्रवाल, श्याम पसारी, डी एन चौधरी, शुशील गदधयान, प्रवीण अग्रवाल, किरण अग्रवाल, अमित अग्रवाल, नीकी पसारी, सीमा जालन, अशोक चौधरी, संजय केजरीवाल, संजय खंडेलवाल,  राम कृष्ण खंडेलवाल,  प्रमोद गोयल, एवम अन्य सभी ट्रस्टीगण की विशेष भूमिका रही।इस महाकुंभ के आयोजन से एमभीटी की जमीन के निगेटिव उर्जा का अन्त हुआ एवम नयी उर्जा का संचार हुआ जिसका लाभ धनबाद की समस्त सदस्यगण को मिले इसी शुभकामनाओ के साथ मानी पुरणीमा का भव्य आयोजन सफल हुआ।

Post a Comment

0 Comments