Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा 2025 का धनबाद के प्रतिष्ठित विद्यालय गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल में सफलतापूर्वक प्रसारण किया गया



Dhanbad। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए परीक्षा पर चर्चा 2025 का धनबाद के प्रतिष्ठित विद्यालय गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल में सफलतापूर्वक प्रसारण किया गया।  जिसमें लगभग 200 से अधिक विद्यार्थी तथा समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रधानमंत्री जी ने बच्चों को बोर्ड परीक्षा से होने वाले तनाव और डर को कम करने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव बच्चों तथा उनके अभिभावकों को दिए। उन्होंने कहा कि संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, भरपूर नींद, दिमागी तनाव को कम करने के लिए आवश्यक हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री सुदीप कुमार ठाकुर ने भी बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि सकारात्मक सोच कड़ी मेहनत तथा शिक्षकों के मार्गदर्शन से सफलता अवश्य मिलती है । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया ।

Post a Comment

0 Comments