Hot Posts

6/recent/ticker-posts

धनबाद प्रेस क्लब मीडिया क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज, पहला मैच कल से रेलवे ग्राउंड में



सभी टीमों का ड्रेस किया गया लांच, ट्राफी का हुआ अनावरण

धनबाद : आज दिनांक 15 फरवरी दिन शनिवार को धनबाद प्रेस क्लब के मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का आगाज हो गया। क्लब पदधिकारियों, टीम खिलाड़ियों, प्रयोजक और टीम मालिकों की उपस्थिति में मीडिया कप की विजेता और उपविजेता ट्राफी का अनावरण किया गया। इसके साथ ही सभी आठ टीमों के जर्सी को भी लांच किया गया।

धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव झा ने बताया कि टूर्नामेंट में आठ टीमें बनाई गई हैं। रविवार से मैच की शुरुआत होगी। मैच दो पाली में खेला जाएगा पहला मैच सुबह आठ बजे से तो वहीं दूसरी मैच दोपहर एक बजे से खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि 16 फरवरी को पहला मैच ग्रो मोर बनाम नेशन टीवी की टीम ओर दूसरा मैच डी-3 बनाम 99 ग्रुप के बीच खेला जायेगा। वहीं 17 फरवरी को मिरर मीडिया बनाम नरसिंह इस्पात और सकेंड मैच आलौकिक बनाम रामअवतार ग्रुप के बीच खेला जायेगा। वहीं 18 फरवरी को सेमी फाइनल और 19 को फाइनल मैच खेला जायेगा। इस दौरान 99 ग्रुप के श्याम पांडेय, रामअवतार ग्रुप के अमरेश सिंह, मिरर मीडिया धीरेंद्र राय, ग्रो मोर के प्रतिनिधि दिलीप कुमार, नेशन टीवी भारत लाइव के मुकेश कुमार सिंह समेत सभी टीमों के कैप्टन व मैनेजर उपस्थित थे। प्रेस क्लब की ओर से अध्यक्ष श्री संजीव झा, महासचिव श्री अजय प्रसाद, वरीय उपाध्यक्ष श्री शशि भूषण राय, कोषाध्यक्ष श्री मनोज शर्मा, उपाध्यक्ष श्री प्रतीक पोपट, श्री बलवंत कुमार, श्री अमर प्रसाद, श्री सुरेंद्र यादव, श्री शरदचंद्र पांडेय, सचिव श्री मोहन गोप, श्री संजय चौरसिया, श्री नवीन राय, श्री राममूर्ति पाठक, श्री चंदन पाल, कार्यकारिणी सदस्य श्री विक्की प्रसाद, श्री गोपाल प्रसाद, श्री रोशन सिन्हा, श्री विपिन कुमार रजक, श्री कन्हैया पांडेय और सुश्री शाम्भवी सिंह मौजूद थीं।

Post a Comment

0 Comments