Hot Posts

6/recent/ticker-posts

धनबाद प्रेस क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्राफी व ड्रेस का हुआ अनावरण,16 से रेलवे ग्राउंड में शुरू होगा मैच


धनबाद। - धनबाद रेलवे स्टेडियम में आज मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्राफी व ड्रेस का अनावरण किया गया। इस दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष समेत तमाम पदाधिकारी, सदस्यों के साथ ग्रो मोर के अलावे सभी 8 प्रायोजक के पदाधिकारी उपस्थित होकर ट्राफी और ड्रेस का अनावरण किया। धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव झा ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 8 टीमें बनाई गई हैं सभी टीमों के कप्तान को इस कार्यक्रम में ड्रेस को सौंप दिया गया है.16 फ़रवरी से लीग मैच खेला जाएगा। जो कि नाकआउट मैच होगा। 16 फ़रवरी को पहला मैच ग्रो मोर बनाम नेशन टीवी की टीम, दूसरा मैच d3 बनाम 99 ग्रुप के बीच खेला जायेगा. 17 फ़रवरी को मिरर मिडिया बनाम नरसिंह इस्पात सेकेण्ड मैच आलौकिक बनाम रामअवतार के बीच खेला जायेगा. 18 फ़रवरी को सेमी फाइनल और 19 फ़रवरी को फाइनल मैच खेला जायेगा. सुबह 8 बजे से शुरू होगी।



Post a Comment

0 Comments