Dhanbad। वार्षिक खेल दिवस के समारोह के मुख्य अतिथि निरसा विधायक अरूप चटर्जी, विशिष्ट अतिथि पूर्व सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल और स्कूल के निदेशक आशीष मंडल एवं विद्यालय के प्राचार्या रीना मंडल ज ने बैलून उड़ा कर खेल स्पर्धा की शुरूआत किया। कार्यक्रम की शुरुआत पहले फ्लैग होस्टिंग दीप प्रज्वलित तथा फिर स्वस्थ खेल परंपरा के प्रतीक मशाल प्रज्जलन से हुई। इसके बाद स्कूल के विद्यार्थियों ने कदमताल मिलकर मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। फिर छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरूप चटर्जी ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रूप देते हैं। उन्होंने कहा कि अनुशासन से ही व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल स्पर्धायो एवं अपनी सक्रिय भागीदारी दिखाई। मुख्य अतिथियों एवं पेरेंट्स ने जमकर तालियां बजाई। सर्वप्रथम प्लेग्रुप के बच्चों ने केला खाने की दौड़ के साथ जलेबी दौड़, बोतल में पानी भरने के दौड़, रिंग रेस, डक रेस, स्पून मार्बल, बॉल ब्लेसिंग रेस, हर्डल रेस की रिंग 50 मीटर दौड़ 100 मीटर दौड़, लंबी दौड़ मैं बच्चों ने आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया। साथ ही अभिभावकों ने बच्चों का हौसला बढ़ाया। स्कूल के निदेशक आशीष मंडल जी ने कहा सपोर्ट से हमें एकता और अनुशासन की सीख मिलती है। स्कूल की प्राचार्य रीना मंडल जी ने अतिथियों एवं अभिभावकों को स्कूल की उपलब्धियां से अवगत करवाते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो हमारे शारीरिक और मानसिक विकास में मदद करते हैं खेल हमें अनुशासन, संघर्ष और टीमवर्क की भावना सीखते हैं। कार्यक्रम के अंत में माता-पिता ने भी जमकर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। उसके बाद खेल के अंत में खेल प्रतियोगिताओं में विजयी स्टूडेंट को अतिथियों द्वारा मेडल और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया।
0 Comments