Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एकल वनयात्रा व वनभोज कार्यक्रम में 100 बच्चों को सम्मान पाठ्य सामग्री एवं होली के पिचकारी व रंग प्रदान कर किया गया

धनबाद। विद्यालय ग्राम राधानगर बरवड्डा संच, गोविंदपुर अंचल में "एकल वनयात्रा व वनभोज कार्यक्रम" का आयोजन वनबंधु परिषद एवं एकल महिला समिति, धनबाद चैप्टर द्वारा आयोजित किया गया। 



वनयात्रा में लगभग 20 समिति ने भाग लिया, जिनका भव्य स्वागत ग्रामीण परिवारों द्वारा पारंपरिक विधि से  ढोल नगाड़े एवं संथाली गीतों से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता एवं सरस्वती माता के आगे दीप प्रज्वलन से किया गया। उसके बाद एकल विद्यालय के लगभग 100 बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना, श्री राम वंदना एवं हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। बच्चों द्वारा कई देशभक्ति गीत एवं संथाली गीत की भी प्रस्तुति की गई।चैप्टर समिति द्वारा सभी 100 बच्चों का सम्मान पाठ्य सामग्री एवं होली के पिचकारी व रंग प्रदान कर किया गया। ग्रामीण परिवारों द्वारा चैप्टर हेतु खिचड़ी प्रसाद का भी प्रबंध किया गया था।

इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन दशरथ, धनंजय, अभय कुमार, दिनेश, नरेंद्र, देवनाथ इत्यादि एकल ग्राम के कार्यकर्ताओं व एकल विद्यालय के आचार्यो द्वारा किया गया।इस वनयात्रा में महिला समिति से आरती मित्तल, सीमा सरिया, अनुराधा अग्रवाल, रीता अग्रवाल, विजया सरिया, बबिता जैन इत्यादि महिला समिति एवं वनबंधु परिषद से अजय अग्रवाला, रोहित प्रसाद, मनीष लाला, सतीश सरिया, नितिन हडोदिया इत्यादि समिति ने भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments