Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने विरोध प्रदर्शन करते हुए आक्रोश रैली निकाला



 Dhanbad.पहलगाम नरसंहार के खिलाफ  विश्व हिंदू परिषद  बजरंग दल    नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। सबसे पहले कतरास मोड़ कार्यालय से पैदल मार्च करते हुए सभी सम्मानित कार्यकर्ता  झरिया चार नंबर पहुंचे।कार्यकर्ताओं के हाथ में घटना के विरोध में बैनर और प्लेकार्ड  था।  विभिन्न प्लेकार्ड पर घटना के विरोध में स्लोगन लिखे हुए थे।   देशबंधु सिनेमा हॉल के पास  विरोध प्रदर्शन भी किया गया,  जहां कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और इस्लामिक आतंकवाद मुर्दाबाद सहित अनेकों नारे लगाए।  विभिन्न वक्ताओं ने अपने उद्धार में इस वीभत्स घटना के प्रति रोष व्यक्त करते हुए सरकार से उग्रवादियों के खिलाफ समुचित कदम उठाने के लिए अनुरोध किया।  चूंकि घटना में पाकिस्तान की सहभागिता की खबर आ रही है,  विहिप ने सरकार से पाकिस्तान को जरूरी और समुचित जबाव देने का अनुरोध किया।

आज के आक्रोश रैली  में प्रांत  के आचार्य पुरोहित बलदेव पांडे, धनबाद महानगर के सह मंत्री लालू झा, धनबाद महानगर धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख विश्व हिंदू परिषद झरिया नगर अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल बजरंग दल संयोजक झरिया नगर रंजीत पासवान झरिया नगर मंत्री शंभू सोनकर राष्ट्रीय सेवक संघ से देवकीनंदन पांडे, दयानंद शर्मा बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजकुमार अग्रवाल दिलीप आडवाणी, अजय वर्मा राम श्रेष्ठ झा, रविंद्र यादव राजा साव कमलेश पटेल सोहन पांडे सुभाष चौहान अजय कुमार राजेश रावत सहित अनेकों कार्यकर्ताओं की सहभागिता रहा.

Post a Comment

0 Comments