धनबाद : झारखंड बांग्ला भाषी उन्नयन समिति के बैनर तले बुधवार को बरवाअड्डा स्थित दुर्गा मंदिर परिसर बांग्ला नववर्ष एवं बंगाली एकता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य, पूर्व विधायक फूलचंद मंडल, सुकृत भट्टाचार्य समेत अन्य गणमान्य अतिथियों ने शंख ध्वनि, उलूल ध्वनि और दीप प्रज्वलित के साथ किया। कार्यक्रम का अध्यक्षता सिंदरी के पूर्व विधायक फूलचंद मंडल ने किया। सम्मेलन में बांग्ला भाषा से आधारित विभिन्न रंगारंग संस्कृत गीत संगीत कला बाबुल एक नृत्य प्रस्तुत की गई। समिति की ओर से बंगाल भाषा जुड़े हुए मीडिया भाई बंधु, डॉक्टर, शिक्षक, लेखक सभी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बांग्ला भाषा एकता का परिचय देते हुए सैकड़ो की संख्या में बच्चे, युवा, युवती, महिला व पुरुष ने भाग लिया। मुख्य अतिथि झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य मौजूद हुए। मुख्य अतिथि सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा बंगला भाषा को सशक्त करने के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे। हमारी सरकार इस पर पहल कर चुकी है। समिति की ओर से उन्हें बांग्ला भाषा को बढ़ावा देने से जुड़ी मांगों को लेकर एक मांग पत्र भी सोपें।
पूर्व विधायक फूलचंद मंडल ने कहा कि बंगला झारखंड की मुख्य भाषा है उसे राज्य सरकार को बचाने की जरूरत है और सरकारी एवं निजी स्कूलों में शिक्षक नियुक्त कर एक विषय पर बांग्ला भाषा की पढ़ाई शुरू करनी चाहिए। समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रीना मंडल ने कहा इस तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम झारखंड के हर जिले में हो रहे हैं ताकि बांग्ला भाषा का प्रचार प्रसार हो, लोग अपनी मातृभाषा के लिए जागरूक हो, बांग्ला भाषा झारखंड के अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में बोली जाती है। इस भाषा के रखरखाव पर सरकार को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। क्योंकि झारखंड की जितनी भी क्षेत्रीय भाषा या बोली है सब में बंगाल का समावेश है सब भाषा में बांग्ला भाषा का शब्द पाए जाते हैं। आसनसोल से आए एंकर रोहित सिंह ने भी अपने बातों से सबका मनमोह लिया। मौके पर राणा चट्टराज , पार्थो सेनगुप्ता, रघुनाथ राय, आशीष मंडल, सुसोवन चक्रवर्ती, सुमंतो मुखर्जी, प्रसुन्न, आरती साह, पंपा पाल, सुमंतो मंडल, वृंदावन मंडल, तपन मंडल लोगेन बाउरी, अशोक मंडल, दिनेश मंडल मिहिर मंडल, सुनील मंडल, डॉ रतन प्रसाद मंडल, सुमंतो मंडल, दिनेश मंडल, तापस मंडल मिथुन मंडल, निर्मल मंडल सुनील मंडल, मिहिर मंडल, ममता मंडल हिमानी मंडल मेनका मंडल, सोनाली मंडल, भादुरानी मंडल, रोमा प्रसाद ,सुनीता, इंदू रीता, दीपिका, कल्पना मंडल, मेनका मंडल, लक्ष्मी मुखर्जी समेत सैकड़ो महिलाएं पुरुष मौजूद रहे।
0 Comments