Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बरवाअड्डा दुर्गा मंदिर प्रांगण में सिंदूर खेला का आयोजन किया गया, महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाया और सौभाग्यवती होने की शुभकामनाएं दी



Dhanbad। बरवाअड्डा दुर्गा मंदिर प्रांगण में सिंदूर खेला का आयोजन किया गया, जिसमें बंगाली समाज की महिलाएं पूरे पारंपरिक वेशभूषा  सभी  सादा लाल पाड वाली साड़ी में पूरे पारंपरिक वेशभूषा में नजर आई। सर्वप्रथम महिलाओं ने मां दुर्गा को सिंदूर अर्पित की इसके बाद सभी महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाया और सौभाग्यवती होने की शुभकामनाएं दी। विसर्जन से पहले पूजा पंडाल में सिंदूर खेला के दौरान पूरा माहौल सिंदूरमयी हो गया। झारखंड बांग्ला भाषी उन्नयन  समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रीना मंडल ने सिंदूर खेला में सम्मिलित होकर मां से आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा 'सिंदूर' का बंगाली समाज के महिलाओं में काफी महत्व है। शारदीय नवरात्रि के अंतिम दिन दुर्गा पूजा और दशहरा के अवसर पर महिलाएं मां दुर्गा को सिंदूर अर्पित करती है इसे सिंदूर खेला कहा जाता है यह खास उत्सव मां की विदाई के रूप में मनाया जाता है। सिंदूर खेला के पीछे मान्यता है की मां दुर्गा के आशीर्वाद से महिलाएं सदा सुहागन रहती है। उन्होंने देवी मां से अगले साल खुशियां लेकर आने की प्रार्थना की, सभी झारखंड वासियों के सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की। सिंदूर खेला कार्यक्रम में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष  माया देवी, सुतापा मंडल, रिंकु मंडल,उमा मंडल, बिपाशा मंडल, सोनाली मंडल, पायल मंडल, रीमा मंडल, मीता मंडल, सावित्री मंडल, रेखा मंडल और अन्य  सेंकड़ों महिला मौजूद रही।

Post a Comment

0 Comments