धनबाद। सोमवार की शाम बरवाअड्डा दुर्गा पूजा की षष्ठी तिथि पर पूजा पंडाल का उद्घाटन मुख्य अतिथि सिंदरी के पूर्व विधायक फूलचंद मंडल के हाथों हुआ। इस दौरान पूजा पंडाल में काफी संख्या में महिलाएं पुरुष और बच्चे मौजूद रहे। मंदिर के पुजारी शैलेन चक्रवर्ती ने वैदिक मंत्रोच्चारण तथा महिलाओं ने शंख बजाकर एक स्वर में उलूक ध्वनि के साथ मां का स्वागत किया। पूरा माहौल भक्तिमय हो गया, पूरी तरह से बंगाली परंपरागत ढोल, ढकी, घंटा, झाल आदि पारंपरिक वाद्य यंत्रों को बजाकर सभी ने मां से शक्ति प्रदान करने और समाज में फैली नकारात्मक को दूर करने की प्रार्थना की। मौके पर आशीष मंडल, रीना मंडल, कल्पना मंडल, शंभू नाथ बंदोपाध्याय, शंभू पांडे,लालन चक्रवर्ती, दिनेश मंडल, उज्जवल मंडल, कार्तिक मंडल, तापस मंडल, सिपु मंडल मौजूद रहे।
0 Comments