धनबाद। लूबी सर्कुलर रोड बेकारबाँध सर्किट हाउस के सामने स्थित निरीक्षण भवन सभागार में पिछड़ा वर्ग चेतना महासम्मेलन का आयोजन पिछड़ा वर्ग चेतना महासभा धनबाद के द्वारा किया गया ।इस महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि कॉर्पोरेट जगत के जानी मानी हस्ती,एवं स्वर्गीय शकुंतला देवी फाउंडेशन ,धनबाद के चेयरमैन, 5 पांच सितारा होटल जैसे दिल्ली स्थित रैडिसन ब्लू प्लाजा ,अलीबाग मुंबई स्थित Ramada एवं गोआ, गंगोतक,मुंबई,दिल्ली इत्यादि सात राज्यों के शहरों मे स्थित पांच सितारा होटल के मालिक ,फ्लाई बिग के मालिक तथा समाजसेवी ,धनबाद के धरती के विभूति माननीय श्री उमेश प्रसाद जी,विशिष्ट अतिथीगण पूर्व उप महानिरीक्षक माननीय श्री संजय रंजन जी, बी आई टी, सिंदरी के मेटलर्जी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर बी एन राय जी, बी सी सी एल के महा प्रबंधक माननीय आर बी कुमार जी,,धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट श्री राधे श्याम गोस्वामी जी, उपाध्यक्ष एडवोकेट धनेशर महतो जी, महा सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे डा कामता प्रसाद जी एवं संरक्षक श्री मनोज सिंह जी,पिछड़ा वर्ग चेतना महासभा के महासचिव श्री विकास साव, जो कि मंच संचालन कर रहे थे, मंच पर उपस्थित रहे। महासम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे पिछड़ा वर्ग चेतना महासभा के अध्यक्ष डा कामता प्रसाद ने महासभा के उद्धेश्यों की चर्चा करते हुए पिछड़ा वर्ग चेतना महासम्मेलन की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज तक पिछड़े वर्ग के तमाम जातियों को छोटे छोटे टुकड़ों मे बांट कर रखा गया ,सामाजिक शोपान में निम्न स्तर पर रखा गया। सदियों से शिक्षा से वंचित रखा गया।और हमे आर्थिक स्तर पर कमजोर बनाये रखा गया।भारत की आजादी के बाद बाबा साहेब डा भीम राव अम्बेडकर जी के द्वारा बनाये गये संविधान में मौलिक अधिकार के तहत जो पिछड़े वर्ग के लिए अधिकार दिये गये ,एक राजनितिक षड़यंत्र के तहत शासक वर्ग के द्वारा उन अधिकारों से हमें वंचित रखा गया ।आज जरूरत इस बात की है कि हम तमाम जातियों को सामाजिक,शैक्षणिक और आर्थिक उथान के लिए हमे जागरूक होना पड़ेगा,संगठित होना पड़ेगा ,और अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष करना पड़ेगा।, मंच पर बतौर मुख्य अतिथि श्री उमेश प्रसाद जी पिछड़ा वर्ग चेतना महासभा को पिछड़े वर्ग के गरीबो को सामाजिक ,शैक्षणिक और आर्थिक उन्नति के लिए प्रति माह एक लाख देने की घोषणा किये और सुचारु रूप से चेतना महा सभा का ऑफिस चले ,इसके लिए उन्होंने हिरक रोड मे एक ऑफिस देने की घोषणा किये। विशिष्ट अथिति सेवानिवृत उप महानिरीक्षक माननीय श्री संजय रंजन जी पिछड़ा वर्ग को मजबूत करने,जातीय बंधन को तोड़ने और शैक्षणिक रूप से जागृत करने की बात की। महा सम्मेलन को अन्य विशिष्ट अतिथि यो ने सम्बोधित किये।
महासम्मेलन में विभिन्न वक्ताओं ने विनोद केशरी शाशी मालाकार, नीतू देवी,डा महेश वर्मा,सुरेश प्रसाद ,हरेंद्र गुप्ता,योगेंद्र यादव,सुंदर यादव,गणेश यादव,सत्येंद्र शर्मा,गणपत महतो,जगत महतो, दिनेश मधेशिया ,शिव कुमार पंडित इत्यादि लोगो ने अपने विचार प्रस्तुत किये है ।
अतिथियों को स्वागत करने के लिए संगठन सचिव डा सुधीर कश्यप ने स्वागत्त सम्बोधन किये।कार्यक्रम को सफल बनाने मे महासचिव,विकाश साव, मीडिया प्रभारी मदन प्रसाद नायक,सुधीर कश्यप,बिनीता यादव , बसंत यादव,उपाध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, महेश यादव, गोपाल यादव,इत्यादि की भूमिका रही। इस महासम्मेलन में एक हजार लोगों ने शिरकत की। अंत मे धन्यवाद ज्ञापन शाशिमलाकर ने की।





.jpeg)
.jpeg)
0 Comments