Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रोटरी क्लब ऑफ साउथ के मटकुरिया में सात दिवसीय एक्यूप्रेशर शिविर का समापन हुआ





Dhanbad। रोटरी क्लब ऑफ साउथ के द्वारा मटकुरिया में आज सात दिवसीय एक्यूप्रेशर शिविर का समापन हो गया।  कार्यक्रम में लगभग 50 लोगों ने शिविर का लाभ उठाया। 7 दिवसीय शिविर का सैकड़ो लोगों ने लाभ उठाया। शिविर सुबह 10 से एक 1.00 और और शाम 4:00 से 7:00 बजे तक रोजाना चला।  रोटरी क्लब धनबाद साउथ के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि यह धनबाद के लिए बहुत ही अच्छा शिविर रहा और जरूरतमंदों को 50 %से 90% तक लाभ मिला। शिविर को सफल बनाने में राजस्थान से डॉक्टरो की टीम का भरपूर सहयोग रहा। शिविर में  रोटरी क्लब धनबाद साउथ  के सदस्य गोविंद वर्णवाल ,भूपेंद्र शाह ,डॉक्टर आर.एस सेन, जलील अंसारी ,अमित साहू अरविंद अरविंद साव, निरंजन भट्ट, विनोद प्रसाद गुप्ता ,मुक्ति किशोर, दीपक सिंह ,संजय झा ,सरित सरकार उपस्थित थे। कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा है जो भी मरीज आए जिनका कमर दर्द घुटने के दर्द और कई समस्याएं थी उसका निदान डॉक्टर की टीम ने अच्छे से किया।

Post a Comment

0 Comments